बढईटोला विद्यालय में हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ईटोला प्रांगण में योग दिवस का आयोजन हुआ। विद्यालय की शिक्षिका एवं योग प्रभारी विभा पाटकर द्वारा योग दिवस का सफल संचालन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कराया गया। इस
अवसर पर बहुत ही सुंदर ढंग से एवं विभिन्न योग एवं प्राणायाम की जानकारी देते हुये श्रीमती पाटकर के द्वारा स्कूली छात्रों और ग्रामीणों को योग एवं व्यायाम कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खैरागढ़ जनपद सीईओ शिशिर कुमार शर्मा उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री शर्मा के द्वारा
विभा पाटकर को योग शिक्षक के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में योग का बहुत अधिक महत्व हैं। उन्होंने मंच के माध्यम से उपस्थितजनों एवं विद्यार्थियों को योग शिक्षा की बहुपयोगी जानकारी दी। अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुरली वर्मा ने सभी को स्वस्थ एवं निरोगी रहने के लिये प्रतिदिन योग करने के लिये प्रोत्साहित किया। प्राचार्य चंद्रभान साहू ने बताया कि विद्यालय में प्रतिवर्ष योग दिवस के दिन एवं शनिवार के दिन विभा पाटकर के द्वारा योग एवं व्यायाम कराया जाता है। इस अवसर पर एसएमडीसी सदस्य विश्राम वर्मा, पंचायत निरीक्षक विमला नेताम, जनपद पंचायत खैरागढ़ के सदस्य, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी के साथ ग्रामवासियों ने भी योग किया।