Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

बख्शी विद्यालय खैरागढ़ के अटल टिकरिंग के छात्र राज्य युवा उत्सव में शामिल होने रायपुर रवाना

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के ऐतिहासिक विद्यालय पीएमश्री डॉ.प.पु. बख्शी उत्कृष्ट अंग्रेजी, हिन्दी मा.विद्यालय खैरागढ़ के अटल टिकरिंग लैब के प्रभारी संजय श्रीवास्तव व्याख्याता भौतिक के मार्गदर्शन में तैयार किये गये विज्ञान मॉडल रायपुर में राज्य युवा महोत्सव वर्ष 2024-25 में 12 से 14 जनवरी 2025 तक प्रदर्शन करेंगे। जिसमें अटल टिकरिंग लैब में निर्मित मॉडल ट्रांसमिशन लाइट फॉल डिटेक्शन को छात्र प्रकाश साहू, दिवेश वर्मा, जया साहू, चांदनी रूस्तम, के द्वारा बनाया गया है जो कि विद्युत सिग्नल में रूकावट का पता लगा सकता है। इसी प्रकार टेक्नोबाईक मॉडल हिमांशी मीना लक्की, ताम्रज एवं चितेश्वर के द्वारा तैयार किया गया है जो कि ट्रिपल सीट बाईक पर बैठने पर ऑटोमेटिक ब्रेक लगाकर रोक दिया जायेगा। गार्जनस ऑफ रिवर मॉडल मो.तजकीर कुरैशी हिमानी एवं लीना के द्वारा तैयार किया गया है जो कि नदियों की सफाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा और जिसके माध्यम से नदियों की सफाई की जा सकेगी। स्मार्ट डस्टबिन मॉडल वेदांशु निरज, मुरली, केशव, जलज एवं अन्य के द्वारा निर्मित किया गया हैं जो कि चिकित्सा क्षेत्र में संक्रामक रोग के अपशिष्ट पदार्थों को डस्टबिन के ढक्कन को बिना छुये डस्टबिन में डाला जा सकता है उसके पश्चात् डस्टबिन ढक्कन पुरा बंद हो जायेगा। अटल लैब प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि रायपुर में चयनित प्रतियोगिता में वे राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्र स्तर में करेगें। उपरोक्त समस्त मॉडल कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग कोडिंग, आरडिनो, सर्वो एवं मोटर पर आधारित है। राज्य स्तरीय प्रतियोता में चयनित होने पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशांक ताम्रकर एवं सदस्यों विद्यालय के प्राचार्य आर.एल वर्मा, व्याख्यातागण श्रीमती किरण सिंह, अनुराग सिंह, सुनील गुनी, आशीष मिश्रा, विष्णुदास जोशी, कु.राम्हीन एवं शाला परिवार के सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page