बकरकट्टा जंगल में भालू का हमला, महिला गंभीर रूप से घायल

सत्यमेव न्यूज बकरकट्टा। मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे बकरकट्टा वनांचल में लकड़ी लेने गई महिला पर भालू और उसके दो बच्चों ने हमला कर दिया। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार सुरजौतीन बाई 40 वर्ष पति बिहारी लाल पटेल, संझारी गांव की निवासी, जंगल से लकड़ी लेने गई थीं। इसी दौरान गाताभरी बकरकट्टा इलाके की झाड़ियों में छिपे भालू और उसके दो बच्चों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में महिला के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। महिला की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उसे बचाया। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के चालक इंद्राज यादव और ईएमटी रामेश्वर मानिकपुरी तुरंत पहुंचे और घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकरकट्टा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुईखदान अस्पताल रिफर किया। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से इस क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और इंसान-जंगली जानवर संघर्ष को रोकने ठोस कदम उठाने की मांग की है।