

बच्चों और माताओं ने दिखाई सक्रिय सहभागिता
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। प्रेमकुमार सरस्वती शिशु मंदिर खैरागढ़ में आयोजित शिशु नगरी कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मकता और माताओं की सहभागिता का जीवंत उदाहरण बना। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनीषा गिड़िया रहीं जबकि विद्यालय की प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी सिंह ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवश्ची साहू उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती भारत माता एवं ओंकार तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगमंचीय कार्यक्रमों ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। माताओं के लिए कुर्सी दौड़ मोमबत्ती जलाना एवं बिंदी लगाना जैसी रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें माताओं ने उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया। कक्षा द्वितीय के भैया बहिनों द्वारा लगाए गए विभिन्न शैक्षणिक व रचनात्मक स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। शिशु वाटिका प्रमुख उषा अग्रवाल एवं गायत्री महोबिया ने कक्षा अरुण, उदय एवं प्रथम के भैया बहिनों को खेल गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी सिंह ने विद्यालय के बारह शैक्षिक आयामों पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों को विद्यालय की शिक्षण पद्धति से अवगत कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन शीला यादव ने किया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की समस्त दीदियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।