प्रेम विवाह का कारण बना आढ़ पुरानी रंजिश में कोड़ेनवाँगांव में खूनी बवाल

पुलिस की तत्परता से टल गई बड़ी वारदात
खूनी खेल खेलने की योजना हुई ध्वस्त
लाठी-डंडों से मच गया गांव में हड़कंप
पुलिस की कार्यवाही बाद 11 आरोपी गिरफ्तार होकर जेल दाखिल

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला मुख्यालय से महज 3 किमी दूर ग्राम कोडेनवागांव बुधवार देर शाम रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पुरानी रंजिश और प्रेम विवाह की नाराज़गी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते लाठी-डंडों से जमकर हमला हुआ और पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार गांव के जितेंद्र साहू और नरेंद्र साहू ने दुलारू साहू व उनकी बेटी अंजली साहू पर हमला कर दिया।
प्रेम विवाह के कारण गांव में था तनाव
बताया जा रहा है कि गांव के बहादुर वर्मा नामक युवक ने गांव की ही साहू समाज की एक युवती से प्रेम विवाह किया जिसके बाद गांव में दो सामाजिक पक्षों के बीच थोड़ा तनाव था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में तनाव फैल गया। इसी बात का फायदा उठाकर कुछ ग्रामीणों ने पुरानी रंजिश को मामले की आड़ में भंजाने की कोशिश की लेकिन बदमाशों की साजिश धरी की धरी रह गई। करीब रात 9 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच शराब के नशे में धुत रिकेश नेताम नामक व्यक्ति ने ग्रामीणों को भड़काकर पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों पर हमला कराने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख भीड़ ने आरोपियों के घर पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने सख्ती दिखाई और भीड़ को तितर-बितर करते हुए रिकेश नेताम सहित 9 लोगों को हिरासत में ले लिया।
घटना के बाद देर रात एसपी ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस
घटना की गंभीरता को देखते हुए रात करीब 11 बजे एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा स्वयं खैरागढ़ पहुंचे और प्रेसवार्ता लेकर उन्होंने खुलासा किया कि विवाद की जड़ समाज में प्रेम विवाह का विरोध था वहीं रिकेश नेताम की निजी रंजिश ने हालात को और उग्र बना दिया। पुलिस ने पूरे मामले को दो अलग-अलग प्रकरणों में दर्ज कर अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता ने गांव को बड़ी अनहोनी से बचा लिया अन्यथा हालात और भयावह हो सकते थे और प्रदेश में बीते साल घटी ग्राम लोहारीडीह जैसी घटना की पुनरावृति हो सकती थी।
गांव में हालात सामान्य है, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
अनिल शर्मा, टीआई खैरागढ़