Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
Uncategorized

प्रशासन और विकास में ग्राम पटेलों की भूमिका अहम- विक्रांत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विकासखंड स्तरीय ग्राम पटेल संघ की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को खैरागढ़ में संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बड़ी संख्या में ग्राम पटेलों की उपस्थिति ने बैठक को प्रभावशाली और सार्थक बनाया। बैठक का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) टंकेश्वर प्रसाद साहू और ग्राम पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश चंदेल द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुआ। इसके बाद विक्रांत ने ग्राम पटेलों को परिचय पत्र वितरित किया और कहा कि ग्राम पटेलों की भूमिका आज के दौर में बेहद महत्वपूर्ण है। वे प्रशासन और ग्रामीण समाज के बीच मजबूत सेतु का काम करते है। श्री सिंह ने कहा कि गांव की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने, ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने तथा सामाजिक सुधारों में ग्राम पटेलों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक रही है। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता, शिक्षा और नशामुक्ति जैसे मुद्दों में जागरूकता फैलाने की अपील की। बैठक में ग्राम पटेल संघ के पदाधिकारियों ने संगठन की गतिविधियों और कार्यशैली की जानकारी साझा की साथ ही अपनी समस्याओं और सुझावों को भी प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान आपसी समन्वय और संगठित प्रयासों से ग्राम स्तर पर बदलाव लाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर तहसील ग्राम पटेल संघ के अध्यक्ष रघुनाथ साहू सहित बरातू साहू, मनहरण मंडावी, भूषण वर्मा, सुखदेव पटेल, बीरबल मंडावी, चुम्मन वर्मा एवं अन्य ग्राम पटेल बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page