Advertisement
Uncategorized

प्रदेश अध्यक्ष से मिला केसीजी जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी की रिपोर्ट खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कोमल दास साहू ने अपने मनोनयन के बाद पहली बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज से भेंट की। यह मुलाकात सौजन्य भेंट के साथ-साथ संगठनात्मक रणनीतियों और आगामी राजनीतिक गतिविधियों के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण रही। कोमल दास साहू के साथ जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों और प्रतिनिधि मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल में गंडई नगर पंचायत अध्यक्ष टारकेश्वर शाह खुसरो, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं.मिहिर झा, देवराज किशोर दास, गिरिराज किशोर दास, भीखमचंद छाजेड, गजेंद्र ठाकरे, रामकुमार पटेल, दशमत जंघेल, उत्तम जंघेल, रिंकू गुप्ता, भृगेश यादव, जीतेन्द्र गौर, यतेंद्रजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, सज्जाक खान, दिलीप लहरे, नदीम मेमन, मोहन वर्मा सहित जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने नव-मनोनित जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए संगठन की मजबूती को सर्वोच्च प्राथमिकता बताई। उन्होंने बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने, युवा और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने तथा जनसंपर्क अभियान को तेज करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रतिनिधि मंडल ने भी जिले की संगठनात्मक स्थिति, आगामी कार्यक्रमों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। कोमल दास साहू ने विश्वास दिलाया कि जिले में कांग्रेस संगठन को और अधिक सशक्त करने तथा कार्यकर्ताओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मुलाकात सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और सभी नेताओं ने सामूहिक प्रयासों से पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के संकल्प को दोहराया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page