पैसा गुम होने से आक्रोशित युवक ने चौकीदार को उतारा मौत के घाट
अधेड़ चौकादार को तालाब में डूबाकर की हत्या
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ मुख्यालय से लगे ग्राम हीरावाही में पैसा गुम हो जाने से आक्रोशित एक युवक ने अधेड़ चौकीदार को तालाब में डूबोलकर उसकी हत्या कर दी. मामले की जानकारी होने के बाद खैरागढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. मामले में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये प्रार्थी मोहन राय पिता स्व.कालीपद राय उम्र 62 वर्ष निवासी हीरावाही ने बताया कि ठेकेदार संजय ढीमर के हीरावाही तलाब में मछली दाना देने का काम पिछले एक माह से कर रहे हैं, उसी तलाब में मोहन के साथ साथ धनंजय बाबा उर्फ भाईजान उर्फ सोनू व अशोक बर्मन उम्र 55 वर्ष भी चैकीदारी का काम करते हैं. बुधवार 1 मार्च को अशोक के साथ टीन के बने झोपड़ी में खाना खाकर लेटा था तभी धनंजय बाघ आया और खाना मांगा, खाना खाते हुये उसने गंदी-गंदी गाली देते हुये कहा कि उसका 10 हजार पैसा रखा था वह कहां है कहकर हाथ-मुक्का से उसके चेहरे में मारने लगा और अशोक बर्मन जब बीच-बचाव करने उठा तो उसे हंसिया उठाकर मारने की धमकी देने लगा तब मोहन झोपड़ी से बाहर निकल गया लेकिन धनंजय बाघ अशोक बर्मन को मारने लगा जिसके बाद अशोक बर्मन तलाब की ओर भागा तब धनंजय बाघ उसके पीछेे दौंड़ा.
मोहन ने ठेकेदार को फोन कर मामले की जानकारी दी जिसके बाद ठेकेदार का कर्मचारी आया इसी दौरान देखा कि अशोक बर्मन पानी में तैरता मिला और धनंजय बाघ तालाब से निकल रहा था. धनंजय ने कहा कि उसने अशोक को पानी में डूबाकर मार डाल. प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी धनंजय बाघ के विरूद्ध आईपीसी की धारा 302 कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी धनंजय बाघ पिता सुबीर किरण बाघ निवासी कृष्णा नगर डंगनिया रायपुर सिविल लाईन को हिरासत में लिया गया. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर जेल भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ सउनि शंकर कारूनिक, मयाराम नेताम, प्रआर तेजान सिंह, आर. डुलेश्वर साहू, मुरली वर्मा व संजय कौशिक की सराहनीय भूमिका रही है.