पुलिस जवानों की लापरवाही उजागर, एसपी ने दो अलग-अलग मामलों में टीआई सहित पांच पुलिस कर्मी को किया निलंबित

हत्या के मामले में दो जवान सस्पेंड

सोना तस्करी में वाहन छोड़ने पर तीन निलंबित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में पुलिस की लापरवाही ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार रात सोना तस्करी के मामले में पुलिस ने भारी चूक कर दी। एक व्यापारी की गाड़ी से करीब 10 किलो कच्चा सोना बरामद होने के बाद भी केवल 2,000 रुपये का चालान काटकर वाहन और सोना छोड़ दिया गया।
सर्राफा व्यापारियों की दखल और पैसों के खेल से मामला दबाने की कोशिश की गई। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) लक्ष्य विनोद शर्मा ने सख्ती दिखाते हुए तत्काल थाना प्रभारी आलोक साहू, एसआई नंदकिशोर वैष्णव और हवलदार तैजान ध्रुव को निलंबित कर दिया।

गणेश विसर्जन के दौरान हत्या मामले में दो लापरवाह कर्मी सस्पेंड
इसी बीच 07 सितंबर को गणेश विसर्जन झांकी में हुए दिल दहला देने वाले हत्या कांड ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। नाबालिग आरोपी ने भीड़ के बीच खुलेआम दीपक यादव (20 वर्ष) पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
चौंकाने वाली बात यह रही कि मौके पर मौजूद पुलिस के दो जवान और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएएफ) के दो जवान तमाशबीन बने रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जनाक्रोश और बढ़ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले प्रधान आरक्षक लक्ष्मण श्रीवास्तव (रक्षित केन्द्र केसीजी) और प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह पैकरा (थाना साल्हेवारा) को तत्काल निलंबित कर दिया। दोनों को रक्षित केन्द्र खैरागढ़ में संबद्ध करते हुए मुख्यालय से बाहर न जाने का आदेश भी दिया गया है जबकि वारदात के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएएफ) के दो जवानों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की जानकारी नहीं मिल पायी है।

निलंबन की कार्रवाई को लेकर एसपी ने दिया सख्त संदेश
मामले में कुल पांच पुलिस वालों की निलंबन की कार्रवाई को लेकर एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले पुलिसकर्मी हों या बाहरी तत्व किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।