
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। थाना छुईखदान क्षेत्र के ग्राम जोम में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर धारदार टंगिया से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को ग्राम जोम निवासी लेखराम यादव (22), मुकेश यादव (28), उमेश यादव (24) और मिलउराम यादव (65) ने आपसी रंजिश के कारण जगतराम गोंड़ पर गाली-गलौज करते हुए धारदार टंगिया से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी छुईखदान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से घेराबंदी कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी लेखराम यादव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टंगिया बरामद की गई। थाना छुईखदान पुलिस ने मामले में अपराध की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 109, 296, 115(2), 351(3) एवं 3(5) के तहत कार्रवाई की है। 23 अक्टूबर को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर खैरागढ़ के सलोनी जेल भेजा गया है।