Advertisement
पॉलिटिक्स

पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप खैरागढ़ के पिपरिया में बनेगा जिला भाजपा कार्यालय, प्रदेश अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

प्रदेश व जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता जुटे भूमिपूजन समारोह में

मौके पर ही भाजपाईयों ने भवन निर्माण के लिये दी लाखों की

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला निर्माण के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का भूमिपूजन प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के मुख्य आतिथ्य में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजनांदगांव संतोष अग्रवाल, खैरागढ़ विस प्रभारी डॉ.सियाराम साहू, पूर्व विधायक व संसदीय सचिव कोमल जंघेल, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्व विधायक डोंगरगढ़ विनोद खाण्डेकर, रामजी भारती, सरोजनी बंजारे, जिपं अध्यक्ष गीता घासी साहू, पिव प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष सचिन बघेल, जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, केसीजी जिला प्रभारी राकेश यादव, केसीजी जिला अध्यक्ष घम्मन साहू सहित जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह दिल् ली प्रवास के कारण समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप खैरागढ़ के पिपरिया वार्ड में स्टेट हाईवे पर भव्य जिला भाजपा कार्यालय का निर्माण होगा जिसके लिये जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू व जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह की टीम अथक प्रयास में जुटी रही है.

जिला निर्माण के बाद अवरूद्ध विकास कार्यों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष साव ने सीएम बघेल को कोसा

प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं के द्वारा जिला भाजपा कार्यालय निर्माण का भूमिपूजन समारोहपूर्वक किया गया जिसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये श्री साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कोसते हुये कहा कि केसीजी जिला निर्माण के बाद यहां कलेक्टर व एसपी कार्यालय पहले से बने हुये भवन में चल रहा है लेकिन भाजपा जमीन लेकर जिला कार्यालय का भवन निर्माण कर रही है जो यह दर्शाता है कि जिले का विकास कितना दूर है. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के बेहतर संचालन के लिये कार्यालय का होना बहुत आवश्यक है. भाजपा पार्टी आज देश के 18 करोड़ परिवार की पार्टी बन चुकी है जो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. बीते 9 साल से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद गांव, गरीब, किसानों की सेवा कर रही है, हर गरीब के घर शौचालय, मकान निर्माण, उज् जवला गौस कनेक्शन जैसी योजना बनाकर सरकार देश की जनता को हर सुविधा मुहैय्या करा रही है. श्री साव ने आगे कहा कि छग प्रदेश कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, धर्मांतरण का गढ़ बन चुका है. प्रदेश में सबसे बड़ा लबरा में भूपेश बघेल का नाम लिया जा रहा है. प्रदेश में 16 लाख गरीब परिवार आवास से वंचित है जिस पर कांग्रेस सरकार ने रोक लगा दिया है. प्रदेश में बिजली बिल हाफ नहीं हुआ बल्कि चार गुना बढ़ गया है.

कांग्रेस के महाधिवेशन में प्रियंका गांधी के स्वागत में 6 हजार किलो गुलाब की पंखुड़ी बिछाई गई थी, कांग्रेस सरकार के पास स्वागत के लिये पैसे हैं लेकिन गाव की सडक़ बनाने के लिये पैसा नहीं है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कार्यालय निर्माण में सहयोग की अपील की. प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय निर्माण के लिये दी गई राशि की जानकारी दी साथ ही स्वयं भी कार्यालय निर्माण में सहयोग प्रदान करने की बात कही. सांसद संतोष पांडे ने कहा कि जिस तरह गंगोत्री नदी पतली धारा से निकलती है और धीरे-धीरे चौड़ी होती जाती है उसी तरह भारतीय जनता पार्टी है. वर्तमान में ऐसा कोई प्रदेश नहीं होगा जहां भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद न हो. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को बीज से पौधा और पौधा से वृक्ष बनाने में कई लोगों का योगदान रहा है. हम एक विचार को लेकर आगे बढ़ रहे हैं जो विचार है भारत माता की जय का. श्री पांडे ने आगे कहा कि कांग्रेस के पवन खेड़ा ने राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी कर साबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी गलत काम करने वाली पार्टी है. जब पवन खेड़ा को उसके अभद्र टिप्पणी के लिये गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तब किसी कांग्रेसी ने नहीं कहा कि आपने गलत किया है, यह उनकी ओछी सोच को दर्शाता है. भाजपा का यह कार्यालय यशस्वी कार्यालय होगा जहां सभी प्रकोष्ठ के लोग चिंतन करेंगे.

जिला बनने के बाद भी भूपेश सरकार के पास विकास के नाम पर कोई उपलब्धि नहीं- विक्रांत

समारोह में जिलेभर से जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने के बाद भी भूपेश बघेल सरकार के पास यहां विकास के नाम पर कोई उपलब्धि नहीं है. केवल चुनाव जीतने के लिये भूपेश सरकार ने मजबूरी में खैरागढ़ को जिला बनाया और पॉलीटेक्रिक कॉलेज में कलेक्ट्रेट व बीटीआई में एसपी कार्यालय बनाकर छात्रों की पढ़ाई प्रभावित की है. प्रदेश सरकार के बजट में खैरागढ़ जिले को लेकर कोई भी नया विकास कार्य शामिल नहीं है वहीं खैरागढ़ में चल रही सिंचाई परियोजनाओं का काम साजा विधानसभा के किसानों के लिये कराया जा रहा है, इसके लिये विभाग को गारंटी देना होगा कि भूपेश सरकार में निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं का पूरा लाभ खैरागढ़ के किसानों को मिलेगा. उन्होंने इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये कार्यकर्ताओं को कमर कसकर मेहनत करने और भाजपा का विधायक बनाने की अपील की. इससे पहले पूर्व विधायक व रमन सरकार में संसदीय सचिव रहे कोमल जंघेल ने कहा कि बीते उपचुनाव में एक साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने टिकट दिया लेकिन भूपेश सरकार ने जो किया वह पूरे देश के चुनावी इतिहास में कहीं देखने को नहीं मिलेगा. केवल चुनाव जीतने के लिये भूपेश बघेल व उनकी पूरी कैबिनेट ने खरीद-फरोख्त कर कांग्रेस प्रत्याशी को जीताया है. 29 स्थानों पर मुख्यमंत्री ने स्वयं घूमकर प्रचार किया और भाजपा की जीत के डर से जिला निर्माण की घोषणा की लेकिन खैरागढ़ जिले में अभी भी विकास कार्य नगन्य है, इसलिये कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है. जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने स्वागत भाषण देते हुये बताया कि जिले के कर्मठ पदाधिकारियों व विक्रांत सिंह के सहयोग से जमीन खरीदकर आज जिला भाजपा कार्यालय की नींव रखी जा रही है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page