सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में वार्ड क्र.01 व 02 पिपरिया में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन किया गया जहां महिला समूह की सदस्यों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया. कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ललित वर्मा, सचिव रमजुद्दीन, राजेश, संतोष, आदित्य, ओमप्रकाश, प्रदीप, नरोत्तम सहितवरिष्ठ नागरिक नरायन भानूप्रताप व राधे पटेल शामिल हुये.
कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम जय भवानी महिला समूह की महिलाएं रही तथा जय अम्बे महिला समूह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. रस्सा कस्सी में जय शाकम्भरी महिला समूह प्रथम रहीं तथा जय माँ भवानी महिला समूह दूसरे स्थान पर रहीं. इसी तरह फूगड़ी में राधिका पटेल प्रथम व सोनिय पटेल दूसरे स्थान पर रही. विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार स्वरूप ट्राफी व कॉपी-पेन प्रदान किया गया.