पालिका की राजस्व वसूली में तेजी लाने कलेक्टर ने सीएमओ को किया निर्देशित

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने नगरीय निकाय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य एवं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मुख्य नगर पालिका एवं नगर पंचायत अधिकारीयों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने बैठक में राजस्व वसूली, महतारी वंदन, शहर की साफ-सफाई एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. कलेक्टर वर्मा ने सम्पत्ति, दुकान किराया एवं जलकर को कि राजस्व वसूली में तेजी लाने को कहा. इस दौरान उन्होंने निकाय क्षेत्र के बड़े बकायादारों को चिन्हांकित कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को लेकर भी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से चर्चा की उन्होंने ऑफलाइन प्राप्त और ऑनलाइन हुए आवेदनों की वस्तु स्थिति की जानकारी ली. पात्र महिलाओं को योजना का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने निर्देशित किए. इसके अलावा नगरीय निकाय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों के स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए वही स्वीकृत निर्माण कार्यों को जल्द शुरू कराने कहा साथ ही शहर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने निर्देशित किए. इस दौरान नगर पालिका सीएमओ प्रमोद शुक्ला, नगर पंचायत छुईखदान सीएमओ कमल नारायणा जंघेल एवं नगर पंचायत गंडई सीएमओ गिरीश कुमार साहू सहित अन्य उपस्थित रहें.