पारंपरिक राउत व गेड़ी नृत्य के साथ कन्या शाला में हुआ जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव
सांसद व विधायक सहित जिले के जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. पारंपरिक राउत-गेड़ी नृत्य एवं लोक वाद्यों की मांगलिक ध्वनि के साथ जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पाण्डेय मौजूद रहे वहीं अध्यक्षता विधायक खैरागढ़ यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने की तथा विशिष्ट अतिथि विधायक के रूप में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिलाधीश चन्द्रकांत वर्मा, पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, जनपद पंचायत छुईखदान पूर्व उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार, विनय देवांगन, राकेश गुप्ता, चंद्रशेखर यादव, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष आलोक श्रीवास, शशांक ताम्रकार, कमलेश कोठले, आयश सिंह बोनी उपस्थित रहे। इस दौरान पारंपरिक राउत-गेड़ी नृत्य एवं लोक वाद्यों की मांगलिक ध्वनि के बीच अतिथियों द्वारा भारत माता की पूजन की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी के द्वारा स्वागत उद्बोधन सहित शिक्षा विभाग जिला केसीजी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सांसद संतोष पांडेय ने वीर रस की कविताओं से बालिका शिक्षा और नारी शक्ति का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने खैरागढ़ के विद्यालय में शिक्षा अध्ययन किये और मैं एक शिक्षक का पुत्र हूँ। सेजेस कन्या शाला के लिए आहता की उंचाई बढ़ाने, मध्याहन भोजन कक्ष (मेस) एवं किचन शेड सहित स्कूल परिसर में झूला, फिसल पट्टी तथा कुर्सी की स्वीकृति देते हुए जिलाधीश को आवश्यक व्यवस्था के निर्देश देते हुए कहा कि आपकी ये समस्त मांगें एक सप्ताह में पूरी होंगी। विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हुए परस्पर स्पर्धा की भावना विकसित करने की बात कही। विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा कि हक के लिए लड़ना होगा, आगे बढ़ना है तो पढ़ना होगा। जिलाधीश चन्द्रकांत वर्मा ने कहा कि जिनकी उत्कृष्ट सोच होती है वे अभाव में भी अच्छा कर गुजरते हैं। विक्रांत सिंह ने शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बालिका शिक्षा पर विशेष जोर डाला। इस दौरान अतिथितियों के द्वारा टीएलएम एवं इन्सपायर एवार्ड में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विज्ञान मॉडल का अवलोकन एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत निःशुल्क पाठ्य पुस्तक गणवेश एवं सरस्वती सायकल का वितरण किया गया।
सेवानिवृत्त एवं राष्ट्रपति व राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवानिवृत्त एवं राष्ट्रपति व राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों का सम्मान किया गया जिनमें साहित्यकार डॉ.जीवन यदु, डॉ.पीसी लाल यादव, बिहारी राम यादव, विनयशरण सिंह, डॉ.साधना अग्रवाल, निगार अंजुम, रविन्द्र करमहे, अनुराधा सिंह, रघुनाथ सिन्हा, कमलेश्वर सिंह, इंदिरा चंद्रवंशी व संजय श्रीवास्तव शामिल हैं। इस दौरान जिला स्तर पर दसवीं एवं बारहवीं में सर्वाेच्च अंक पाने वाले 10 विद्यार्थियों सहित उत्कृष्ट खिलाड़ी के लिए माधुरी साहू सेजेस कन्या शाला खैरागढ़ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगीत शिक्षक डॉ.विभाष पाठक तथा उनके विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भजन एवं स्वागत गान मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विभाष पाठक तथा अखिलेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।