Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

पांडादाह में आयोजित राम कथा में उमड़ा जनसैलाब

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी सूर्यमुखी देवी स्मृति समारोह के साथ धर्म नगरी पांडादाह में आयोजित भक्तिमय राम कथा समागम व भजन संध्या में भक्तो का जनसैलाब उमड़ा। धर्म नगरी पांडादाह में आयोजित रानी सूर्यमुखी देवी स्मृति समारोह में कथा आचार्य प्रवर सत्यनारायण महाराज द्वारा राम कथा के उद्बोधन पर अनेक सुंदर एवं प्रेरणास्पद उदाहरण पेश करते हुये बताया कि परोपकार के लिये यदि मनुष्य को झूठ बोलना पड़े इसे पाप की संज्ञा नहीं दी गई है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई कसाई किसी गाय के पीछे काटने दौड़ते हुए कोई व्यक्ति अगर गाय की दिशा को जान बचाने के उद्देश्य से गलत बताये तो वह झूठ पुण्य की श्रेणी माना गया है। राम कथा में भगवान राम की चरित्र से हम मानव मात्र को अपने जीवन में समाज के प्रति माता-पिता परिवार के प्रति किस तरह आचरण करना चाहिए यह सब कुछ भगवान राम के चरित्र से अनुकरण कर लेना चाहिए यही राम राज्य की परिकल्पना है। श्रीराम कथा गंगा से जीवन जीने की कला सिखाती है इस बात पर विशेष बल देते हुये उन्होंने बताया कि समाज के बाल वृत्त व युवा सबको रामायण पढ़ना चाहिये। आचार्य प्रवर द्वारा अपने उद्बोधन में जीवन की दशा व दिशा बदलने वाले ज्ञान पूर्ण प्रवचन दिया गया। संपूर्ण आयोजन के दौरान रात्रिकालीन भजन संध्या में कथा व नृत्य के जरिये भगवान राम की लीला का प्रदर्शन झारखंड रांची के कलाकारों द्वारा किया गया। भजन संध्या के दौरान आचार्य प्रवर युवराज पांडे ने भी अपने अमृतवाणी से पचरा गीत गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिये भजन संध्या में दिलीप सारंगे और आरु साहू की ओर से अलग-अलग दिनों में अपनी प्रस्तुति दिये। संपूर्ण आयोजन में मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित मिहिर झा सहित ग्रामवासी तथा समिति के सदस्यगण दिन-रात अपनी सेवा देकर कार्यक्रम का सफल आयोजन किये। प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में जनसैलाब की तरह भक्त श्रोताओं की उपस्थिति चर्चा का विषय रही। मंदिर सेवा समिति ने 14 वर्षों की अपनी यात्रा पूर्ण करके 2026 में राम कथा यात्रा को अनवरत बनाये रखने सार्वजनिक संकल्प को रामकथा रसिक श्रोताओ के सामने पारित किया। इस पुनीत आयोजन में अविभाजित राजानंदगाव जिले से समाज प्रमुख राजनीतिक हस्तियों साधुसंतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने सहयोग देने के लिये डॉ.रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री, संसद संतोष पाण्डेय एवं विशेष आभार राजगामि संपदा, पुलिस प्रशासन, ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उत्साहपूर्वक माहौल में संपूर्ण आयोजन सफलता के साथ संपन्न हुआ।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page