पांडादाह पंचायत में पहली बार SC महिला आरक्षण, तुलसी नितिन भांडेकर नें लिया सरपंच का फार्म

खैरागढ़ जिले का सबसे हाई प्रोफाइल सीट है पांडादाह
जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य क्षेत्र है पांडादाह
खैरागढ़. डोंगरगढ़ विधानसभा एवं खैरागढ़ जिला अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पांडादाह जिले की सबसे हाई प्रोफ़ाइल सीट है जहाँ से पूर्व में बीजेपी पार्टी से घम्मन साहू जिला पंचायत सदस्य थे। जो बाद में खैरागढ़ -छुईखदान -गंडई जिला के भाजपा जिलाध्यक्ष बने। वहीं मंडल पांडादाह अध्यक्ष उपाध्यक्ष रहें बीजेपी पार्टी के बिशेषर साहू वर्तमान में जिला खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई के जिलाध्यक्ष बनाये गये हैं। राजनीती के दृश्टिकोण से ग्राम पांडादाह क्षेत्र सरपंच से लेकर जिला एवं जनपद के मामले में काफी हाई प्रोफ़ाइल सीट है, ऐसे ग्राम पंचायत सरपंच के पद पर पहली बार अनुसूचित जाती महिला आरक्षण आने के बाद ग्रामीण स्तर में पंचायत के बड़े बड़े दावेदारों के चेहरों में उदासी देखी जा रही है। वार्ड नंबर आठ की पूर्व पंच एवं पत्रकार नितिन भांडेकर की पत्नी तुलसी नितिन भांडेकर नें आज अपनी दावेदारी करते हुए ग्राम सरपंच के लिये फार्म ले लिया है। ग्रामीण सूत्रों की मानें तो ग्राम पंचायत पांडादाह में एकतरफा सपोर्ट किया जा रहा है, बता दें की तुलसी नितिन भांडेकर पड़ी लिखी युवा प्रत्यासी हैं जो पूर्व में ग्राम पंचायत पांडादाह के वार्ड नंबर आठ से पंच के पद रह चुकी हैं।