पदभार ग्रहण के पहले ही खैरागढ़ विश्वविद्यालय की कुलपति बनी प्रो.लवली शर्मा का विरोध

एबीवीपी ने किया प्रदर्शन ‘लवली शर्मा वापस जाओ’ के लगाए नारे

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. लंबे अंतराल के बाद इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति हुई है। राज्यपाल के उपसचिव ने 9 अप्रैल को दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा में पदस्थ प्रो.डॉ.लवली शर्मा को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की नई कुलपति के रूप में नियुक्ति आदेश जारी किया था लेकिन पदभार ग्रहण करने के पहले ही खैरागढ़ में प्रो.लवली का विरोध शुरू हो गया है।
सत्तारूढ़ भाजपा के अनुषांगिक संगठन एबीव्हीपी ने किया प्रो.लवली का जमकर विरोध
सत्तारूढ़ भाजपा के अनुषांगिक संगठन एबीव्हीपी ने प्रो.लवली का जमकर विरोध किया है। बता दे कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सहमंत्री अमन बृज नामदेव व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन भगत के नेतृत्व में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर प्रदर्शन किया और लवली शर्मा वापस जाओ, लवली शर्मा मुर्दाबाद, भ्रष्टाचारी कुलपति नहीं सहेंगे” के नारे लगाए और शासन-प्रशासन से लवली शर्मा की नियुक्ति रद्द करने की मांग की। एबीव्हीपी ने कहा कि प्रो.लवली शर्मा जब ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर पदस्थ थी उस दौरान उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने परिवारजनों को फायदा पहुंचाने का कार्य किया और यही नहीं हमारी राष्ट्र माता भारत माता की फोटो को भी हटाने का कार्य किया ऐसे ही कई भ्रष्टाचार उन्होंने किए और ऐसी भ्रष्ट महिला को हम एशिया के पहले संगीत विश्वविद्यालय के नाम से विख्यात इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में नहीं आने देंगे जब तक लवली शर्मा की नियुक्ति रद्द नहीं की जाती तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
खैरागढ़ से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन की दी चेतावनी
एबीवीपी ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर यह नियुक्ति रद्द नहीं की गई तो वे प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे। छत्तीसगढ़ बंद का भी ऐलान कर सकते हैं। गौरतलब है कि खैरागढ़ विश्वविद्यालय में इस समय संगीत की स्वरलहरियों के बजाय कुलपति हटाने को लेकर विरोध के स्वर गूंज रहे हैं। संगीत नगरी के नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ का यह शांत नगर एक बार फिर सियासी गतिविधियों का केंद्र बन गया है और अब कुलपति की नियुक्ति को लेकर स्थानीय स्तर पर भी विरोध के स्वर गूंज रहे हैं। सोशल मीडिया में प्रो.लवली शर्मा के विरुद्ध पूर्व में किए गए विरोध सहित भ्रष्टाचार के अलग-अलग आरोपी को लेकर तरह-तरह की पोस्ट भी वायरल हो रही है जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर खराब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।