गड़बड़ी : खैरागढ़ विश्वविद्यालय में एक ही पर्चा में हिंदी अंग्रेजी में पूछे गये अलग प्रश्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विश्व प्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। बीपीए दूसरे वर्ष के कत्थक नृत्य की मुख्य परीक्षा के हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्नों में अंतर देखने को मिला है। दीर्घ स्तरीय प्रश्न के दूसरे प्रश्न हिंदी में पूछा गया कि तीन ताल में एक कवित्त को लिपिबद्ध कीजिए? लेकिन इसी के अंग्रेजी अनुवाद में जो प्रश्न पूछा कि एक कवित्त और तीन ताल में एक परन का नोटेशन लिखिए? इस चूक की वजह से परीक्षा में शामिल छात्र परेशान रहे और बीपीए दूसरे वर्ष के छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। छात्रों का कहना है कि यह पहला अवसर नहीं है कि परीक्षा कार्य में लापरवाही हुई है। परिणाम में लेट लतीफी एक आम बात है लेकिन लापरवाही का आलम ये है कि हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के लिये एक ही प्रश्न पत्र में पूछे गये प्रश्न के मायने ही बदल दिये गये। मामले में छात्र शिकायत की तैयारी में हैं और विवि के उच्च अधिकारियों के समक्ष परीक्षा कार्य में की गई लापरवाही और प्रश्नों के अंतर की शिकायत करेंगे।