निर्दोष कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अत्याचार का आरोप, युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. बलौदा बाजार में हुए हिंसात्मक घटना की निंदा करते हुए युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महासचिव अनिमेष सिंह, जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए युन्काइयो ने हिंसा का कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उस आंदोलन में उनके संगठन के किसी भी पदाधिकारी द्वारा शासकीय संपत्तियों में किसी प्रकार की हानि या चोट नहीं पहुंचाई गई है लेकिन छग पुलिस षडयंत्र पूर्वक कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा एफआईआर कर उन पर अत्याचार कर रही हैं। बलौदा बाजार की घटना पर सरकार सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो प्रदेश युवा कांग्रेस और प्रदेश एनएसयूआई के नेतृत्व में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुमित जैन, अरुण भारद्वाज, दीपक देवांगन, तेजराम वर्मा, गौकरण जंघेल, जिला उपाध्यक्ष नदीम मेमन, शहर अध्यक्ष सोनू ढीमर, मोहित भोंडेकर, रिंकू गुप्ता, अशरफ सिद्दीकी, सौरभ साहू, यतेंद्रजीत सिंह, सूरज देवांगन, वासु सिंह, जयंत वर्मा, सचिन साहू, पंकज साहू, वेदू वर्मा, डाकेश वर्मा, हमेश वर्मा, प्रदीप वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
खनिज संपदा का दोहन विभाग दे रहा संरक्षण
जिले में खनिज विभाग के संरक्षण पर अवैध ईट भट्ठों का संचालन, अवैध मुरूम खनन, बिना रॉयल्टी अवैध तरीके से रेत गिट्टी का परिवहन सहित अवैध रूप से संचालित गिट्टी खदान पर बार-बार शिकायत करने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने और जिले के युवाओं को नशे के गिरफ्त में धकेलते हुए मुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में नई कंपोजिट दुकान खोलने की जानकारी मिलने पर शिकायत आवेदन देने के बाद भी जिला प्रशासन पर वाजिब जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी और कहा कि अगले 24 घंटे के भीतर आबकारी विभाग से जवाब नहीं मिलने और खनिज विभाग द्वारा अवैध कारोबारियो पर कार्रवाई नहीं करने पर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई एक नियत तिथि पर भूख हड़ताल पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।