नस खोजने सिम्स के डॉक्टरों ने मासूम को इतनी सुइयां चुभोईं कि हाथ काटना पड़ा
डॉक्टरों के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत
सत्यमेव न्यूज/ बिलासपुर. नस खोजने सिम्स के डॉक्टरों ने मासूम को इतनी सुइयां चुभोईं कि हाथ काटना पड़ा
सनीश है. अभी 8 माह का ही है. मां की गोद में अभी सनीश भविष्य की सारी चुनौतियों से महफूज है. मां रानी और पिता सुखीराम उसके भविष्य की चिंता में दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि एक हाथ नहीं होने से जीवन में कितनी मुश्किलें आएंगी. सनीश की यह हालत डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है. एक जून 2023 को सनीश का जन्म सिम्स में हुआ था. डॉक्टरों ने ड्रिप लगाने के लिए नस खोजने के दौरान उसके हाथ में इतनी सुइयां चुभोई कि हाथ खराब हो गया. सिम्स के डॉक्टरों ने हाथ खड़े किए तो लोटस हॉस्पिटल लेकर गए. वहां भी सुधार नहीं हुआ तो नागपुर के न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लेकर गए. वहां हाथ काटना पड़ा. एमसीबी जिले में फॉरेस्ट गार्ड सुखीराम का कहना है कि बेटे का जीवन खराब हुआ है, इसलिए जो जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कलेक्टर से पहले वे सिटी कोतवाली और एसपी से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वे चाहते हैं कि जिम्मेदार डॉक्टरों पर कार्रवाई हो और बेटे के जीवन के लिए उचित मुआवजा मिले.