नशे में वाहन चलाकर 4 वर्षीय मासूम बालक को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी वाहन चालक गिरफ्तार

कुटेलीखुर्द में शुक्रवार को हुआ था दर्दनाक हादसा
मासूम बच्चे को 3 मीटर तक घसीटकर फरार हो गया था चालक
पुलिस के त्वरित कार्रवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी को भेजा जेल
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छुईखदान थाना क्षेत्र में शराब के नशे में वाहन चलाने से एक चार वर्षीय बालक की मौत का हृदयविदारक मामला शुक्रवार की देर शाम सामने आया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर खैरागढ़ उपजेल सलोनी भेज दिया गया है। घटना 12 दिसंबर 2025 की देर शाम की है। जानकारी अनुसार बिजली विभाग से संबद्ध डीआई वाहन क्रमांक CG 08 एयू 2705 का चालक रोशन कुमार पटेल ग्राम पद्मावतीपुर की ओर तेज रफ़्तार से जा रहा था। इसी दौरान ग्राम कुटेलीखुर्द बाजार चौक के पास उसने सड़क किनारे खड़े 4 वर्षीय डिमांशू जंघेल को तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मासूम सड़क पर गिर गया लेकिन आरोपी चालक ने वाहन आगे-पीछे कर उसे लगभग तीन मीटर तक घसीटा और मौके से फरार हो गया। परिजन घायल बालक को तत्काल शासकीय अस्पताल छुईखदान लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक के पिता की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 438/2025 के तहत विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने 13 दिसंबर को आरोपी चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।