नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों ने पूर्ण वेतन को लेकर सौंपा ज्ञापन

सचिव व आुयक्त उच्च शिक्षा विभाग के नाम दिया ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों ने सचिव व आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के नाम संस्था के प्राचार्य डीके बेलेन्द्र को पूर्ण वेतन दिये जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा है. ज्ञात हो कि वर्तमान में नियुक्त हुये उच्च शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापकों को स्टाइपेंड दिया जा रहा है. इस नियम के तहत सहायक प्राध्यापकों के वेतन में प्रथम वर्ष 30 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष 20 प्रतिशत तथा तृतीय वर्ष 10 प्रतिशत की कटौती की जा रही है. इस कारण प्रत्येक सहायक प्राध्यापकों को प्रतिमाह 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश से चिकित्सा विभाग में नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति तिथि से 70, 80 व 90 प्रतिशत के स्थान पर 100 प्रतिशत वेतन का भुगतान किया जा रहा है. उच्च शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के विज्ञापन में स्टाइपेंड का कोई उल्लेख नहीं होने के बाद भी उनके वेतन में अन्यायपूर्ण कटौती की जा रही है. ज्ञापन के माध्यम से स्टाइपेंड व्यवस्था को समाप्त कर पूर्ण वेतन दिये जाने की मांग सहायक प्राध्यापकों ने की है.