Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

नये जिले केसीजी के शुभारंभ के लिये विधायक यशोदा ने दिया मुख्यमंत्री को न्यौता

सितंबर के पहले सप्ताह में होगा नये जिले का उद्घाटन

जनप्रतिनिधियों सहित तैयारियों में जुटा खैरागढ़ प्रशासन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मंगलवार 16 अगस्त को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास करूणा में खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा ने मुख्यमंत्री से भेंट की. भेंट वार्ता के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नये जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विधिवत शुभारंभ करने के लिये न्यौता दिया है, न्यौता स्वीकार करते हुये मुख्यमंत्री ने खैरागढ़ आगमन की स्वीकृति प्रदान की है. विधायक श्रीमती वर्मा ने बताया कि नये जिले के उद्घाटन के लिये मुख्यमंत्री जी ने सितंबर माह के पहले सप्ताह में खैरागढ़ आगमन के लिये स्वीकृति प्रदान की है.

बताया जा रहा है कि तैयारियां पूर्ण हो गई तो मुख्यमंत्री 3 से 5 सितंबर के बीच खैरागढ़ आयेेंगे और विधिवत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का शुभारंभ हो जायेगा. मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान विधायक श्रीमती वर्मा ने उन्हें विशेषतौर पर तैयार किया गया बरसाती छाता भेंट किया वहीं वीरांगना अवंती बाई लोधी की जन्म जयंती अवसर पर मुख्यमंत्री सहित विधायक ने वीरांगना के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह व कांग्रेस नेता निलाम्बर वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

पॉलीटेक्निक में तैयार हो रहा कलेक्टोरेट व बीटीआई में लगेगा एसपी का दफ्तर

नये जिले में प्रशासनिक कामकाज को मूर्त रूप देने पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में जिलाधीश कार्यालय निर्माण की व्यवस्था की जा रही है वहीं बीटीआई में एसपी कार्यालय के निर्माण को भी नये सिरे से दुरूस्त किया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग सहित अन्य प्रशासनिक अमला कार्यालय स्थापना को लेकर जुटे हुये हैं वहीं बताया जा रहा है कि वर्तमान में भू-अभिलेख सहित कुछ आवश्यक प्रशासनिक कार्यों की व्यवस्था भी पूर्ण कर ली गई है. कामकाज की बागडोर संभालने अधिकारी-कर्मचारियों की व्यवस्था भी लगभग दुरूस्त कर ली गई हैं.

दूसरी ओर नये जिले में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सहित अन्य प्रशासनिक व्यवस्था भी अपने अंतिम चरण में है. गौरतलब है कि नये जिले के शुभारंभ के लिये जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है वहीं नवगठित जिले में अधोसंरचना विकास और पर्यावरण उपकर निधि से विभिन्न कार्यों के लिये तकरीबन 1 करोड़ 84 लाख 63 हजार रूपये की स्वीकृति राजस्व और आपदा प्रबंधन छग शासन द्वारा प्रदान की गई है वहीं नये जिले में प्रारंभिक व्यवस्था के संचालन तथा बुनियादी व्यवस्था दुरूस्त करने स्टेशनरी, दूरभाष, डाक सहित मजदूरी व किताबों के क्रय करने हेतु 36 लाख रूपये के साथ नवीन कलेक्टोरेट कार्यालय में यंत्र-उपकरण व फर्नीचर आदि की व्यवस्था के लिये 1 करोड़ 48 लाख 63 हजार 900 रूपये की स्वीकृति भी प्राप्त हुई है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page