
बंद के समर्थन में व्यापारी समाज ने दिखाई एकजुटता
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में सामने आई कथित धर्मांतरण की घटनाओं के विरोध में 24 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ बंद को लेकर खैरागढ़ के व्यापारी समाज ने संगठित रुख अपनाया है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के समर्थन के पश्चात खैरागढ़ व्यापारी संघ एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री खैरागढ़ ने सर्वसम्मति से बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि समाज के विरुद्ध हो रही गतिविधियों के खिलाफ शांतिपूर्ण, अनुशासित और लोकतांत्रिक विरोध आज समय की आवश्यकता है और उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापारी समाज केवल आर्थिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है,
बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसी भावना के साथ 24 दिसंबर को खैरागढ़ के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। व्यापारी संगठनों ने बंद के दौरान शांति, अनुशासन और आपसी एकता बनाए रखने की अपील की है साथ ही जनहित को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है। दवा दुकानें एवं पेट्रोल पंप पूर्ववत खुले रहेंगे। व्यापारी संघ, सराफा संघ एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने विश्वास व्यक्त किया है कि खैरागढ़ का व्यापारी वर्ग इस बंद को सफल बनाते हुए सामाजिक एकजुटता और न्याय के पक्ष में एक सशक्त एवं सकारात्मक संदेश देगा।