Advertisement
राजनांदगांव

देवव्रत के वार्षिक श्राद्ध में खैरागढ़ पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

आर्यव्रत ने सपरिवार किया पादुका पूजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दिवंगत पूर्व विधायक व सांसद देवव्रत सिंह की स्मृति में रानी रश्मि देवी नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा व वार्षिक श्राद्ध में ज्योतिर्मठ पीठ के कार्यकारी शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पहुंचे. इस दौरान अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि राज सत्ता पर योग्य व्यक्ति का बैठना अति आवश्यक है तभी जन कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है. जन समुदाय को संबोधित करते हुये स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि आज सारी व्यवस्था लोकतांत्रिक है तब भी आम जनमानस परेशान है जबकि सनातन व्यवस्था में ऐसा नहीं था.

उन्होंने मंच से शासन तंत्र से अपील करते हुये कहा कि महल को जल्द खुलना चाहिए. इस अवसर पर राजपरिवार की सदस्य उज्जवला देवी सिंह, पद्मा देवी सिंह, भवानी बहादुर सिंह, सी.देवी सिंह, आर्यव्रत सिंह, शताक्षी देवी सिंह सहित अन्य ने पादुका पूजन किया साथ ही अन्य राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य ठाकुर सुभाष सिंह, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी सिंह, अशोक सिंह, ठाकुर कमल सिंह, राजेंद्र सिंह गहरवार, पद्मनाभ शरण सिंह, आशुतोष सिंह, ओमन सिंह, कमलाकांत पांडे, सुजीत चौहान, सुप्रीत सिंह, कन्हैया सिंह बैंस, भागवत शरण सिंह, कमलजीत सिंहू, सुदेश सिंह, राजेश सिंह, जितेन्द्र सिंह गौर, हरजीत सिंह, तरूण सिंह, यतेन्द्रजीत सिंह छोटू, अमित सिंह, पलाश सिंह, अंकित सिंह, लक्ष्मण सोनटके, जगमोहन टंडन, बृजमोहन सिंह, डॉ.सरजू व सूरज देवांगन सहित अन्य मौजूद रहे.

16 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण किया साथ ही श्राद्ध तिथि के दिन विशाल शांति भोज का आयोजन किया गया जिसमें परिवारजनों व आम जनमानस ने पुण्यात्मा को यादकर मोक्ष की कामना की. 9 दिवसीय कथा में पंडरिया, लोहारा व छुईखदान सहित अन्य राजपरिवार के सदस्यगण शामिल हुये साथ ही खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा सहित प्रदेश के अन्य राजनीतिक व्यक्तित्वों ने भी इसमें हिस्सा लिया. खैरागढ़ पहुंचे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बिल्डर व समाजसेवी विकास आर्या व शिक्षक आशीष मिश्रा के निवास पर भी स्वागत किया गया जहां उनका पादुका पूजन किया गया.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page