Advertisement
KCG

देवरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान हमारा अधिकार है, करेंगे शत-प्रतिशत मतदान का नारा लगाते हुये मतदान केन्द्र में जाकर अपना वोट डालने ग्राम पंचायत देवरी में मतदाताओं के लिये जन-जागरूकता अभियान चलाया गया. प्राथमिक शाला शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति ने बताया की लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान मे शिक्षक, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, बीएलओ सहित स्कूली छात्र-छात्राओ ने मनरेगा कार्य स्थल पर जाकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया. पंचायत सचिव नाजनीन नियाजी ने लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखनें, स्वतन्त्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर संकल्प दिलाया. शिक्षक व छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता अभियान तहत आकर्षक रंगोली बनाकर मतदान के महत्व पर चर्चा किया गया. इस दौरान संतोष कंवर, जसवंत उके, शिक्षिका सरस्वती वर्मा, रोजगार सहायक रामसुख कंवर, हरलाल केलकर, बीएलओ निराशा चौरे, लक्ष्मी कोसरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page