Advertisement
अपराध

दही लूट के आयोजन में युवक पर चाकूबाजी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जन्माष्टमी पर्व में दही हांडी लूट के दौरान हुये झगड़े को शांत कराने पहुंचे युवक पर चाकूबाजी करने वाले तीन आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार प्रार्थी अखिलेश पटेल पिता बाबूलाल उम्र 25 वर्ष निवासी बरेठपारा ने मंगलवार 27 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंगलवार को ही राजीव चौक में गोविंदा दही हांडी लूट के दौरान लगभग 8 बजे दो पक्षों में विवाद हो रहा था जिसे प्रार्थी के द्वारा बीच बचाव कर शांत कराया गया, कुछ देर बाद अखिलेश पटेल स्टेट बैंक की ओर गया जहां पूर्व में विवाद हुये एक पक्ष के 3-4 लोग फिर मारपीट करने की बात कर रहे थे जिन्हें पुनः अखिलेश के द्वारा समझाइश दी गई परंतु कुछ देर बाद 3 अज्ञात युवकों ने एक साथ मिलकर लड़ाई शांत कराने को लेकर गंदी-गंदी गाली देकर धमकी देते हुए अखिलेश को हाथ व मुक्के से मारपीट की और अचानक चाकू से हमला कर घटनास्थल से फरार हो गये। घटना में अखिलेश के दाहिने हाथ व बांये कमर में पेट के पास चोट लगी है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 351(2), 115(2) 118(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और एसपी त्रिलोक बंसल एएसपी श्रीमती नेहा पाण्डे व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर घटनास्थल के आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज एवं व्यक्तियों से पूछताछ की गई जहां सूचना के आधार पर संदेही गोलू नेताम, भोला पटेल एवं उत्तम पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने मिलकर अखिलेश के साथ मारपीट और चाकू बाजी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी गोलू नेताम से घटना में उपयोग चाकू को जप्त किया गया है वहीं आरोपियों की पहचान कार्यपालक मजिस्ट्रेट से कराई गई है। मामले में आरोपी कृष्णा उर्फ गोलू नेताम पिता अगनु उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं.11 धरमपुरा, उत्तम पटेल पिता आनन्द उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं.08 तुरकारीपारा व भोला उर्फ भोजराम पटेल पिता दिनेश पटेल उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं.08 तुरकारीपारा खैरागढ़ को न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page