Advertisement
राजनांदगांव

दशहरा उत्सव में नगर पंचायत द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपेक्षा

उपेक्षा को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने की शिकायत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर पंचायत छुईखदान द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपेक्षा का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. मामले में कांग्रेसियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके पति की शिकायत की है. जानकारी अनुसार विजयादशमी के अवसर पर नगर पंचायत छुईखदान द्वारा शासकीय स्कूल के खेल मैदान में रावण दहन (दशहरा उत्सव) का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां भाजपा के नेताओं को अतिथि बनाया गया जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित पूर्व विधायक की कार्यक्रम में पूछ-परख तक नहीं की गई.

बताया जा रहा है कि दशहरा उत्सव के आयोजन में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त छग खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को आमंत्रित किया गया था लेकिन वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाये जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके पति के द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के भांजे विक्रांत सिंह को मुख्य अतिथि बनाया गया, उनके साथ समारोह में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता गिरीराज किशोर दास वैष्णव अपने कुछ परिजनों के साथ मौजूद थे वहीं कार्यक्रम में किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता व वरिष्ठ कांग्रेसियों को आमंत्रित नहीं किया गया.

यहां तक कि पूर्व विधायक गिरवर जंघेल व वयोवृद्ध कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल को भी नहीं बुलाया गया और वे कार्यक्रम के दौरान मैदान में कुछ देर घुमते नजर आये और बाहर चले गये. इस बीच मूल रूप से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिरा है और इस घटना के बाद कांग्रेस के प्रतिनिधियों की किरकिरी भी हो रही है और कहा जा रहा है कि कुछ माह पूर्व ही भाजपा के पार्षदों के सहयोग से ही 18 वर्ष बाद श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया को कांग्रेस खेमे से नगर पंचायत का अध्यक्ष चुना गया है जिसके बाद मूल कांग्रेसियों को नजर अंदाज कर वह कांग्रेस में आयतित जोगी कांग्रेस के कुछ चुनिंदा प्रतिनिधियों को महत्व दिया जा रहा है जिसकी शिकायत संगठन के आला नेताओं से लेकर अब विधायक सहित प्रभारी मंत्री व मुख्यमंत्री से करने की तैयारी चल रही है और कहा जा रहा है कि बीते 15 वर्षों तक भाजपा शासन काल के दौरान क्षेत्र के कुछ कांग्रेसियों पर फूल छाप कांग्रेसी होने का लगातार आरोप लगता रहा है और वर्तमान में कांग्रेस सरकार होने के बाद भी जिम्मेदार कांग्रेसियों का भाजपा प्रेम नहीं जा रहा है जो आने वाले समय में कांग्रेस संगठन के लिये खतरनाक साबित हो सकता है. मामले को लेकर बड़ी संख्या में कांगे्रसियों ने खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा से नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया की शिकायत की है.

मामले को लेकर खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा से उनका दूरभाष पर पक्ष जानने की कोशिश की गई फोन बंद आने पर विधायक निवास में बताया गया कि विधायक की तबियत खराब है और वे अभी नहीं मिल पायेंगी. दूसरी ओर घटना के बाद आहत कांग्रेसियों का पक्ष रखते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री दिलीप महोबिया ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ कांग्रेसियों की घोर उपेक्षा की गई है वहीं न केवल भाजपाईयों को अतिथि बनाकर उपकृत करने का काम किया गया है बल्कि जोगी कांग्रेस से आयतित दलबदलु लोगों को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा लगातार प्रोत्साहन व सहयोग मिलता रहा है जो कांग्रेस संगठन के लिये बिल्कुल भी बेहतर नहीं है.

कार्यक्रम में कांग्रेसियों की उपेक्षा के बाद हम सभी वहां से चले गये, संगठन द्वारा मामले की शिकायत की जानकारी मिली है. किसी को भी अतिथि बनाये लेकिन वरिष्ठजनों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिये.

गिरवर जंघेल, पूर्व विधायक खैरागढ़

दशहरा उत्सव के कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के साथियों में हताशा देखने को मिल रही है जिसके बाद मामले की शिकायत की गई है.

रामकुमार पटेल, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईखदान

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page