दल्ली राजहरा में संविधान पुस्तिका का किया नि:शुल्क वितरण
सत्यमेव न्यूज़/दल्ली राजहरा. भारत रत्न डॉ.बीआर आम्बेडकर द्वारा लिखित भारतीय संविधान पुस्तिका का नि:शुल्क वितरण भारतीय बौद्ध महासभा प्रदेश अध्यक्ष बीएस जागृत के मुख्य आतिथ्य में सम्यक बौद्ध महासभा के डॉ.आम्बेडकर मेमोरियल भवन में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय बौद्ध महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कांडे ने की तथा विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी, नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उके, सम्यक बौद्ध महासभा अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, आदिवासी कांग्रेस छत्तीसगढ़ महामंत्री रतिराम कोसमा, राजहरा मसीह संगठन सचिव विवेक मसीह, मुश्लिम समाज के नबी खान, सतनाम समाज से टीएल अजगले, निषाद समाज अध्यक्ष घनश्याम पारकर, पटेल समाज अध्यक्ष कोमल पटेल, गोंडवाना समाज के देवेन्द्र उइके, हल्बा समाज से कीर्ति, पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुरउपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारम्भ समस्त अतिथियों द्वारा डॉ.बाबा साहेब एवं तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती प्रज्वलित तथा माल्यार्पण, सामूहिक त्रिशरण व पंचशील वंदना कर किया गया.
भारतीय बौद्ध महासभा प्रदेश अध्यक्ष बीएस जागृत ने अपने उद्बोधन में संविधान की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किये साथ ही विभिन्न अनुच्छेदों की व्याख्या कर बताया कि भारतीय संविधान भारत ही नही अपितु विश्व के सम्पूर्ण देशो के लिए अनुकरणीय है. आभार व्यक्त करते हुए भारतीय बौद्ध महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कान्डे ने कहा कि भारतीय संविधान लिखित संविधान है. यह संविधान सजग प्रहरी और समस्त अधिकारों का सुरक्षा कवच है. संविधान से ही हमारे देश के समस्त नागरिकों के मौलिक अधिकार, स्वतंत्रता, बंधुत्व, न्याय, समानता, अवसर, व्यक्ति की गरिमा, प्रतिष्ठा, देश की अखंडता और एकता एवं शान्ति निहित है. उक्त अवसर पर महाप्रज्ञा बुद्ध विहार अध्यक्ष बी र भैसारे, बीएल बौद्ध, अनिल रामटेके, रमेश भगत, संतोष मेश्राम, सुरेन्द्र मेश्राम, अजय बनसोडे, कुशल ठाकुर, गोरे लाल बाम्बेश्वर, नमन खोब्रागडे, हितेश डोंगरे, मनोज खोब्रागडे, शकील खान, इमरान खान, सोमनाथ उइके, आरबी गेंदले, कृष्णा मूर्ति रामटेके, दिलीप मेश्राम, विजय वैदे, माधुरी करपाल, ज्योत्स्ना मेश्राम, रामेश्वरी कोठारी, भावना दसोड़े, ममता घराना, प्रियंका, चन्द्रशिला बाम्बेश्वर, ज्ञानेश्वरी खोब्रागडे, सीमा रामटेके सहित अन्य समाज के प्रतिनिधि, परिक्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.