Advertisement
KCG

दलालों से हितग्राही परेशान, श्रम विभाग में नहीं मिल पा रहा शासन की योजनाओं का सीधा लाभ

अधिकारी चांदी काटने संघ बनाकर संघ के लोगों से करा रहे दलाली

खैरागढ़ से भी संचालित हो रहा है संघ, विभाग अनजान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. श्रम विभाग में भ्रष्ट तंत्र की भेंट चढ़ चुके दलालों के सक्रिय होने की वजह से श्रमिक हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का सीधा और शत-प्रतिशत लाभ नहीं मिल रहा है, बल्कि हितग्राहियों की आड़ में योजनाओं का बड़ा हिस्सा दलालों की जेब में जा रहा हैं. श्रम विभाग में जिलें के सुदूर गांवों के हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने दलाल बेहद सक्रिय हैं और दलाल इनसे योजना का लाभ दिलाने के एवज में राशि का 50 फीसदी तक वसूल रहे हैं.

विवाह सहायता दिलाने मांगी जा रही रकम

असंगठित क्षेत्र की पंजीकृत श्रमिक युवती की शादी होने पर विवाह प्रोत्साहन राशि दी जाती है. जानकारी के अनुसार जिले के वनांचल सहित टोलागांव, घानीखुटा, बघमर्रा, जालबांधा, पिपारिया क्षेत्र में इस प्रोत्साहन राशि दिलाने के लिए कई दलाल सक्रिय हैं. दलालों का श्रम विभाग के कार्यालय में पहुंच इतनी है कि कौन से व्यक्ति का चेक कब कटने जा रहा है, किसका चेक कट गया है, यह जानकारी उन तक पहले पहुंचती है. लिहाजा दलाल अधिकारियों के नाम पर हितग्राहियों से रुपए की उगाही कर रहे हैं. 20 हजार की आर्थिक सहायता में 10 हजार रुपए मांगा जा रहा है.

कार्यालय से नहीं मिलती जानकारी

श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं की सही जानकारी, योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक कागजी औपचारिकताओं आदि की जानकारी श्रम कार्यालय से नहीं मिलती ऐसे में श्रमिक या तो योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं या फिर दलालों के चंगुल में फंस रहे हैं. क्या योजनाएं है यह भी नहीं मालूम अधिकतर श्रमिकों का कहना है कि श्रम विभाग में श्रमिकों के लिए क्या योजनाएं है, उन्हें मालुम ही नहीं होने के वजह से दलालों की चंगुल में फंस रहे हैं. श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के लिए दुर्घटना सहायता योजना, मातृत्व हित लाभ योजना, शिशु हित लाभ, मेधावी छात्र पुरूस्कार योजना, मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता योजना, साईकिल योजना आदि योजना श्रामिकों के लाभ के लिए चलाए जा रहे हैं लेकिन जानकारी के अभाव में दलाल हितग्राहियों के पास पहुंच कर अपनी बातों से बहला फुसला कर, लोगो को अपनी जाल में फांस कर हितग्राहीयों को लाभ दिलाने के एवज में रूपये ऐंठ रहे हैं.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page