दनिया मार्ग में प्रभावितों को मुआवजा दिलाने विधायक की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
कलेक्टर को ज्ञापन सौंप राशि दिलाने की मांग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान से दनिया मार्ग निर्माण में प्रभावितों को मुआवजा प्रदान करने की मांग लेकर विधायक की अगुवाई में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान ग्राम कोडक़ा, सिलपट्टी, गोपालपुर, पद्मावतीपुर के ग्रामीणों ने विधायक यशोदा वर्मा की अगुवाई में कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में ग्रामीण महेश राम देवांगन, अलख, बाबूलाल, श्रीकांत सिंह, संतुराम, भूनेश्वर, जीतराम, मन्नू, राजकुमार, सरोजबाई, मनहरण वर्मा, सरस्वती व ढेलाबाई सहित ग्रामीणों ने बताया कि निर्माणाधीन मार्ग की जद में आने वाले गांव के किसानों की जमीन सडक़ चौड़ीकरण में अधिग्रहित की गई है लेकिन अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी कर सडक़ निर्माण शुरू किये जाने के बाद भी मुआवजे की राशि अब तक किसानों को नहीं दी गई है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं.
जमीन अधिग्रहण के बाद अपनी ही भूमि के मुआवजे की राशि पाने के लिये किसान अब तक संबंधित विभागों के चक्कर काट रहे हैं और उच् च अधिकारियों को पत्राचार कर रहे हैं. अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भी जारी की गई थी लेकिन कार्यवाही नहीं हो पा रही है. किसानों ने कलेक्टर को बताया कि छुईखदान एसडीएम द्वारा संबंधित कृषकों, प्रभावित एवं अधिग्रहित भूमि का पूर्ण विवरण एडीबी व संबंधित ठेकेदार को दिया जा चुका है इसके बाद भी किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिल पायी है.