तीन दिवसीय रास गरबा के भव्य आयोजन के लिये पालिका में हुई बैठक

1 से 3 अक्टूबर तक खैरागढ़ के फतेह मैदान में होगा गरबा का भव्य आयोजन
जूनियर, सीनियर व मिनी गु्रप सहित फ्री स्टाईल में शामिल हो पायेंगे प्रतिभागी
शासकीय व निजी शैक्षणिक संस्थानों के साथ विश्वविद्यालय के छात्र होंगे शामिल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद नगर दशहरा उत्सव समिति व नगर पालिका परिषद् के संयोजन में नगर के ऐतिहासिक फतेह मैदान में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय रास गरबा के भव्य आयोजन के लिये पालिका सभागार में महती बैठक आहूत हुई जहां नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष अब्दुल रज् जाक खान सहित परिषद् के सदस्यों की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजन को बेहतर बनाने चर्चा की गई. इस दौरान नगर की विभिन्न शासकीय व निजी शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य व संस्था प्रतिनिधि उपस्थित थे. रास गरबा के आयोजन के लिये विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई वहीं बताया गया कि आयोजन में शैक्षणिक संस्थाओं से जूनियर, सीनियर व मिनी गु्रप के प्रतिभागी भाग ले पायेंगे वहीं महिला वर्ग के लिये भी आयोजन में स्थान सुनिश्चित किया जायेगा लेकिन वे प्रतियोगिता में शामिल नहीं होंगी. रास गरबा के वृहद आयोजन को सफल बनाने बैरिकेटिंग, ध्वनि व विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था सहित पेयजल व आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था के लिये भी चर्चा की गई. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज् जाक खान, सभापति पुरूषोत्तम वर्मा, दीपक देवांगन, शत्रुहन धृतलहरे, सुमित टांडिया, एल्डरमेन पलाश सिंह, पूर्व एल्डरमेन पूरन सारथी, प्राचार्य डॉ.साधना अग्रवाल, बृजेश श्रीवास्तव, गायत्री चौहान, शैलिनी सिंह, शिक्षिका करूणा सिंह, पूर्णिमा सिंह, मंजरी शुक्ला, शीलारानी महोबे, केवलराम वर्मा, राजकुमार वर्मा, मनोज वर्मा, जीएल साहू, भीखमराम वर्मा, तोपचंद वर्मा, राजेश सिंह, गणेश राम सिन्हा सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.