Advertisement
KCG

ठेकेदार की मनमानी से जरूरत के पानी के लिये तरस रहे धर्म नगरी पांडादाह के रहवासी

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. हर घर जल पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन योजना, ठेकेदार की मनमानी की वजह से लोगों के लिये आफत बन चुकी है। मामला केसीजी जिले के ग्राम पंचायत पांडादाह का है जहां जल जीवन योजना के ठेकेदार की मनमानी व विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते सैकड़ों ग्रामीण पानी के लिये तरस रहे हैं। बता दें कि ठेकेदार द्वारा जल जीवन योजना कार्य के अंतर्गत पाइप लाइन व टंकी के कार्य को पूरा करने व टेस्टिंग के बाद नये कनेक्शन से पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई लेकिन ग्राम पंचायत पांडादाह के 18 वार्डों में से 3 से 4 वार्ड ऐसे हैं जहां के घरों में पानी नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से उन वार्डवासियों को दूर जाकर पानी भरना पड़ता है। इसके साथ ही ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत पांडादाह के अलग-अलग वार्डों में पाइपलाइन विस्तार के लिये सीसी को तोड़ने के बाद अभी तक उसे रिपेयर नहीं किया है जिसकी वजह से फैले कीचड़ में गाड़ियां फंस जाती है।

इस मामले को लेकर दर्जनों की संख्या में ग्राम पंचायत पांडादाह के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा सुनाई। अतिरिक्त कलेक्टर ने इस मामले पर जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वार्ड पंच सुरेश रजक ने बताया कि नये कनेक्शन को जोड़ने के बाद गांव के आधे हिस्से में पानी पहुंच रहा है जबकि हमारे आसपास के क्षेत्रवासी पानी के लिये तरस रहे हैं उन्होंने बताया कि जब हमारे द्वारा ठेकेदार या उसके सुपरवाइजर से बात की जाती है तो गोल मोल जवाब दिया जाता है। 10 दिन बाद भी हमारी समस्या दूर नहीं हुई तब हम कलेक्टर साहब से गुहार लगाने पहुंचे हैं। ग्राम पंचायत पांडादाह के उपसरपंच संतोष कर्ष ने बताया कि गांव के कई वार्ड के लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि गांव में पाइपलाइन विस्तार के लिये जल जीवन योजना के ठेकेदार द्वारा सीसी रोड को बीचो-बीच तोड़ दिया गया है जिससे आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूर्व पंच रुखमणी सिन्हा ने कहा कि हमारे घर में पानी नहीं पहुंचने से बच्चों को भी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है नल से पानी नहीं मिलने के चलते बच्चों को पढ़ाई के लिये स्कूल जाने में देरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या जल्द दूर नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page