टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों की सामग्री जलकर स्वाहा
गुरुवार की सुबह लगी गोदाम में आग, शॉर्ट सर्किट का शक
नगर के रिहायशी इलाके में आगजनी के बाद मची रही अफरा-तफरी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के बरेठपारा स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार बरेठपारा निवासी राजेश रजक के गोदाम में आगजनी से इस रिहायशी इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने अपनी जान बचाने के लिये घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर शरण ली। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बाद गोदाम में जो नजारा था वह दिल दहला देने वाला था, गोदाम में रखें अल्युमिनियम आदि के बर्तन जलकर और गल कर पिचक गये है। आगजनी का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लगी होगी।
बड़े धमाके से दहल जाती संगीत नगरी गोदाम में रखे थे 10 भरे सिलेंडर
आगजनी की घटना में राहत भरी बात यह थी कि गोदाम में रखें गैस सिलेंडर में आग नहीं लगी नहीं तो बड़े धमाके से संगीत नगरी खैरागढ़ दहल जाती। बताया जा रहा है कि गोदाम में 10 नग भरे एलपीजी गैस सिलेंडर रखे थे। मौके पर पहुंचे दमकल (फायर ब्रिगेड) की टीम ने गोदाम में रखे 10 सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला नहीं तो इसके कारण आग की लपटे और भी विकराल रूप धारण कर सकती थी लेकिन दमकल कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। गनीमत इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन टेंट हाउस के लाखों के सामान जलकर स्वाहा हो गए।