Advertisement
KCG

टिकरापारा के प्रभावित दुकानदारों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जल्द दुकान आवंटन की रखी मांग

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. नगर के पुराना टिकरापारा स्थित पशु चिकित्सालय के सामने कांपलेक्स निर्माण के लिए गरीबों की दुकानें तोड़ दी गई. वादा किया गया कि तीन माह के भीतर उन्हें व्यवस्थापन के माध्यम से लागत मूल्य पर दुकान आवंटन किया जाएगा. लेकिन दो साल बाद भी नगर पालिका प्रभावितों को दुकानें नहीं दे सकी है. इसे लेकर प्रभावित दुकानदार सामाजिक कार्यकर्ता राजू यदु के नेतृत्व में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को ज्ञापन सौंपकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन गरीब दुकानदारों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है. वहां प्रशासनिक व्यवस्था का खमियाजा छोटे दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है. दुकानदार झोपड़ी बनाकर अपने दुकानों का संचालन जैसे तैसे कर आजीविका चला रहे हैं. उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. राजू यदु ने बताया कि टिकरापारा में जिस जमीन पर नगर पालिका ने व्यावसायिक परिसर बनाया है. उसे फिलहाल अवैध घोषित कर दिया प्रमोद
गया है. दरअसल यह जमीन राजस्व विभाग के नाम पर है. नियमानुसार इसे पालिका को महज 1 रूपए फिट के हिसाब से राशि जमकर पालिका के नाम पर करना था. जो नहीं हो पाया है। हालांकि अब तक शहर में बने अधिकांश कांपलेक्स राजस्व नियमों के अनुसार अवैध ही माने जाएंगे. लेकिन यहां नए सीएमओ शुक्ला ने इस पर आपत्ति जता दी. इसके बाद से प्रभावित गरीबों को दुकान आवंटन में रोड़ा लग गया है. जबकि दूसरी और नीलाम दुकानों का संचालन शुरू हो गया है. यानी पालिका प्रशासन गरीबों और रसूखदारों के बीच भेदभाव कर रही है. इस अवसर पर राजू यदु, पूर्व पार्षद संजय शर्मा, मनोज यादव, खेम सेन, अजय यादव, महेश यादव, संतोष यादव सहित अन्य उपस्थित रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page