Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

झिलमिली में मलेरिया की 207 लोगों की जांच में 24 पॉजिटिव

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के 12वें चरण के अंतर्गत केसीजी जिले में स्वास्थ्य सेवाएं तेज़ी से पहुँचाई जा रही हैं। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के नेतृत्व और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.विवेक बिसेन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छुईखदान विकासखंड के सीमावर्ती गांव झिलमिली और गाताभर्री में विशेष जांच अभियान चलाया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 207 ग्रामीणों की जांच की गई जिसमें से 24 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। सभी संक्रमितों का तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया साथ ही शेष लोगों को मलेरिया से बचाव के उपाय बताए गए। घर-घर जाकर जांच, दवा वितरण और जनजागरूकता इस अभियान की विशेषताएं रहीं। इस अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.विवेक बिसेन, बीईडीओ के.पी. साहू, वीबीडी सुपरवाइजर विवेक मेश्राम, एमएलटी कमलेश साहू, सेक्टर सुपरवाइजर छन्नूलाल रजक, आरएचओ दिग्विजय कंवर, संतोष भरवे, उमाशंकर वर्मा, युवराज साहू, दिनेश पोर्ते, ब्लॉक समन्वयक धनेश ओगरे, सीमा पाचे, राजकुमारी मागरे, तोमती सहारे (एमटी) एवं स्थानीय मितानिनों ने अहम भूमिका निभाई। इस अभियान में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पीएम जनमन स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। झिलमिली के 40 परिवारों में स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर मलेरिया की जांच की, दवाइयाँ वितरित कीं और स्वच्छता पर फोकस किया। निर्मल त्रिवेणी महाअभियान और नई शुरुआत जैसी संस्थाओं की सहभागिता से बच्चों को हैंडवाश, टूथब्रश, टूथपेस्ट जैसे स्वच्छता सामग्री दी गईं और बरसात में बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। इस कार्य में मंगल सारथी और उत्तम दशरिया ने भी सराहनीय योगदान दिया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ने जमीनी स्थिति का जायजा लिया। इस अभियान के दौरान भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने झिलमिली पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति देखी बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्कूल भवन, और सड़क निर्माण जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन को भी नजदीक से देखा। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पिछले दो वर्षों से सड़क निर्माण अधूरा है, स्कूल भवन जर्जर हालत में है और जल जीवन मिशन के पाइपलाइन का कार्य भी अधूरा है। इस पर सिंह ने ग्रामीणों को आधार अपडेट कराने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी। उन्होंने मौके पर ही योजनाओं की प्रक्रिया समझाकर मार्गदर्शन दिया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page