Advertisement
KCG

सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकी के बीच मनाया गया जिले का प्रथम गणतंत्र दिवस

विधायक यशोदा वर्मा ने फहराया तिरंगा

नील गगन में छोड़े गये कपोत व गुब्बारे

शहीद जवानों के परिजनों का हुआ सम्मान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला निर्माण के बाद प्रथम गणतंत्र दिवस का पर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों व झांकियों के बीच हर्ष के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय खैरागढ़ के फतेह मैदान में विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने भारत माता व महात्मा गांधी के तैलचित्र पर दीप प्रज् जवलित कर ध्वजारोहण किया. इसके पश्चात आईटीबीपी के जवानों सहित नगर सेना व एनसीसी-स्काउट के कैडेट्स द्वारा विधायक यशोदा वर्मा को सलामी दी गई. इस दौरान कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने मुख्य अतिथि की अगुवाई की. इसके पश्चात विधायक श्रीमती वर्मा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का प्रदेश के नाम संदेश वाचन किया जहां प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को मंच के समक्ष रखा गया. इसके बाद नील गगन में श्वेत कबूतर व तीन रंगों का गुब्बारा छोड़ा गया. संदेश वाचन से पहले विधायक श्रीमती वर्मा ने परेड को सलामी दी जिसके बाद सशस्त्र बल और स्कूली विद्यार्थियों के प्लाटून ने परेड का प्रदर्शन किया. कोरोना काल चलते बीते दो वर्ष पश्चात इस वर्ष गणतंत्र पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति भी दी गई. सांस्कृति कार्यक्रमों में लोकनृत्य सुआ, ददरिया, कर्मा, पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसके पश्चात 14 विभागों के द्वारा झांकी प्रदर्शनी निकाली गई जहां शासन द्वारा चलाई गई प्रमुख योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई.

स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

गणतंत्र पर्व पर जिले के माटी पुत्र शहीद निकेश यादव के पिता पुरूषोत्तम यादव व माता निर्मला बाई यादव सहित स्वंतत्रता सेनानी स्व.पं.दामोद प्रसाद त्रिपाठी की पुत्रवधु वंदना त्रिपाठी, स्व.बाबूलाल चौबे के पौत्र मनोज चौबे, रामगुलाल पोद्दार के पुत्र डॉ.राजेन्द्र सोनी, स्व.अमरलाल महोबिया के पौत्र प्रकाश महोबिया, स्व.दुजराम महोबिया के पुत्र केदारनाथ महोबिया, स्व.उदयराम महोबिया की पुत्री सरजू महोबिया, स्व.काशीराम ताम्रकार पौत्री नीना देवी ताम्रकार, समारू राम महोबिया पुत्र गणेश राम महोबिया का श्रीफल, शॉल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया.

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था जिसमें कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ प्रथम, लोक कलाकार बस्तरिया नृत्य खैरागढ़ द्वितीय तथा कोदवा गोड़ान छुईखदान तृतीय स्थान पर रहे. सशस्त्र परेड में प्रथम आइटीबीपी, द्वितीय छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं तृतीय जिला पुलिस बल रहा. स्कूली विद्यार्थियों के प्लाटून में प्रथम स्काउट कन्या माध्यमिक शाला खैरागढ़, द्वितीय एनसीसी पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल खैरागढ़ एवं तृतीय सरस्वती शिशु मंदिर खैरागढ़ को मिला. झांकी प्रदर्शनी में कुल 14 विभाग सम्मिलित हुये जिसमें प्रथम कृषि विभाग की मिलेट पर आधारित झांकी रही, द्वितीय शिक्षा विभाग की नई शिक्षा नीति बदलता खैरागढ़ तथा आदिम जाति कल्याण विभाग की जनजाति कला पर आधारित झांकी तृतीय स्थान पर रही. इसी तरह जिले में विशिष्ट कार्य करने वाले नागरिकों सहित संस्थाओं का भी सम्मान किया गया.

कार्यक्रम में विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा सहित कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर, एसपी सुश्री अंकिता शर्मा, जनपद अध्यक्ष खैरागढ़ लीला प्रकाश मंडावी, उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, छुईखदान जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, जिपं सभापति व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, जिपं सभापति विप्लव साहू, पीसीसी सदस्य नीलाम्बर वर्मा, पार्षद सुमन दयाराम पटेल, सुमित टांडिया, एल्डरमेन किरण झा, पलाश सिंह, रतन सिंगी, मण्डी अध्यक्ष गण्डई संजू सिंह चंदेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़़, ग्रामीण अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह, शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष व पार्षद विनय देवांगन, पूर्व नपा अध्यक्ष मीरा चोपड़ा, कांग्रेस नेता गुलाब चोपड़ा, महामंत्री रामाधार रजक, भाजपा नेता विकेश गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश कोठले, अंकित चोपड़ा, मयूरी सिंह, नदीम मेमन, यतेन्द्रजीत सिंह, राजेश मिश्रा, आरती यादव, नसीमा मेमन, नीलिमा गोस्वामी सहित जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page