जेम पोर्टल को लेकर आज प्रशिक्षण

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। शासन के निर्देशानुसार अब सभी वस्तुओं और सेवाओं की खरीदी सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल से अनिवार्य रूप से की जाएगी। इसी उद्देश्य से उद्योग विभाग द्वारा रैंप (RAMP) योजना के तहत 19 सितम्बर, शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे से जिला कलेक्टोरेट सभा कक्ष, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होगा। इस कार्यशाला में जिले के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई), उद्यमियों, व्यापारियों तथा सेवा प्रदाता फर्मों को जेम पोर्टल पर विक्रेता पंजीयन, उत्पाद सूची तैयार करने और निविदाओं में भागीदारी की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक प्रणय बघेल ने कहा कि जेम पोर्टल जिले के उत्पादों और सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रभावी माध्यम बनेगा। उन्होंने अधिक से अधिक उद्यमियों और व्यापारियों से कार्यशाला में शामिल होकर इसका लाभ लेने की अपील की है।