Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

जिले में 719 गर्भवती माताओं की जांच व निःशुल्क उपचार

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़।खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सफल आयोजन किया गया। अब तक जिले के 16 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 719 गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जांच एवं परामर्श किया जा चुका है। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत जिलेभर में निःशुल्क जांच शिविर लगाए गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा ने बताया कि सभी पंजीकृत गर्भवती माताएं अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर सुरक्षित प्रसव हे आवश्यक परामर्श और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें। अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार, एनीमिया से बचाव, प्रसव पूर्व आवश्यक जांच और उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं की पहचान कर उन्हें उचित परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि सभी गर्भवती माताएं अवश्य जांच करवाएं ताकि मातृ और शिशु स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके। विभाग ने इसे जन-जागरूकता से जोड़ते हुए कहा छत्तीसगढ़ की महतारी हम सबकी जिम्मेदारी जिले के सिविल अस्पताल खैरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान और गंडई सहित साल्हेवारा, पैलिमेटा, पेंडरवानी, उदयपुर, बाजार अतरिया, जालबांधा, मरकामटोला, पांडादाह, मुड़ीपार, बकरकट्टा और गातापार नाका के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page