Advertisement
अपराध

जिले के जंगल में दूसरी बार मिली नक्सली विस्फोटक सामग्री, पुलिस जवानों ने किया जप्त

नक्सलियों के मनसुबे पर पानी फेर रहा बीडीएस, आईटीबीपी एव बीएसएफ व पुलिस की टीम

पुलिस द्वारा चलाए जा रहें नक्सल गस्त आपरेशन को निरंतर मिल रहीं सफलता

सत्यमेव न्यूज़ /खैरागढ़. चुनाव के पास आते ही नक्सली भी पुलिस को नुकसान पहुचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं लेकिन पुलिस भी विशेष नक्सल विरोधी अभियान के तहत निरंतर नक्सली के गलत मनसुबे पर पानी फेर रहा हैं. गुरूवार को पुलिस को सूचना मिली की बकरकट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टाटीधार संजारी जंगल में नक्सलियों ने विस्फोटक समान डम्प किया गया हैं. सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा बकरकट्टा थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में जिलाबल, बीडीएस टीम जिला कबीरधाम, आईटीबीपी एव बीएसएफ की टीम बनाकर हाथीझोला, समुंदपानी, संजारी टाटीधार जंगल सर्च ऑपरेषन किया गया ऑपरेषन के दौरान टाटीधार जंगल में नक्सलियों द्वारा किये डम्प को खोज कर बीडीएस टीम जिला कबीरधाम द्वारा सुरक्षा एवं सावधानी पूर्वक निकाला गया. जिसमें प्लास्टिक के 200 लीटर के ड्रम में बारूद, सीडी 04 नग, स्वीच 01 नग, नोटबुक 04, कैरीबेग 04, पॉलीथीन कवर 02 हेन्ड ग्लव्स 01 सेट, पिटठु 01, लाल रंग का कपड़ा, साड़ी 02 नग, नारियल तेल, सुतली 02 बंडल, बेल्ट, 09 आई कॉम सेट स्टेण्ड क्लीक 02, पेन्ट 03 नग, गरम कपड़ा, एलईडी लाईट छोटा 09 नग मेडिकल सामाग्री में दवाई एमोक्सोसिलिन 500 एमजी इन्जेक्षन- फालिगों, इन्जेक्शन- अमरीडा, इन्जेक्शन- मेटरेकेम, पैरासीटॉमॉल टेबलेट, डाईजीन टेबलेट आदि समाग्री बड़ी मात्रा मे बरामद किया गया. अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई. इस सम्पूर्ण कार्यवाही में एसी आईटीबीपी संतोष कुमार, एसी बीएसएफ बिरेन्द्र कुमार एवं प्रभारी बीडीएस कबीरधाम सहायक उप निरीक्षक दीपक शर्मा, प्रधान आरक्षक सुमेर सिंह सहित अभियान में शामिल अन्य जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page