जिले अब तक 02 लाख 87 हजार 313 मेट्रिक टन से अधिक हुई धान की रिकार्ड खरीदी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत धान खरीदी का कार्य तेजी से चल रहा है. अब तक जिले में कुल 2 लाख 87 हजार 313 मेट्रिक टन धान की रिकार्ड खरीदी की जा चुकी है. जिले में कुल 68 हजार 151 किसानों ने धान विक्रय के लिये पंजीयन कराया है. अब तक 2 लाख 36 हजार 4 मेट्रिक टन धान के लिये डीओ जारी किया गया है. जिसमें से 1 लाख 70 हजार 929 मेट्रिक टन का धान उठाव कर लिया गया है. उपार्जन केन्द्रों में 1 लाख 16 हजार 384 मेट्रिक टन धान शेष है. जिला खाद्य अधिकारी चेलक ने बताया कि धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. किसानों को धान के भुगतान में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है. धान खरीदी से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. किसानों को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भुगतान किया जा रहा है. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.