Advertisement
राजनांदगांव

जिलाधीश कार्यालय के जनसंवाद से आवेदकों की समस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान

नये जिले के गठन के बाद प्रतिदिन नागरिकों से रूबरू हो रहा प्रशासन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवनिर्मित जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिलाधीश कार्यालय के जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंच रहे आवेदकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है. प्रतिदिन कलेक्ट्रेट के जनसंवाद केंद्र में आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन से रूबरू हो रही है जहाँ त्वरित रूप से समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है. जनसंवाद के अंतर्गत 12 सितंबर को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.जगदीश सोनकर के समक्ष विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये गये जिसके त्वरित निदान के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. कुछ संवेदनशील विषयों पर जांच के निर्देश भी दिये गये.

विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों का हो रहा निराकरण

जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत छुईखदान स्थित वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय के भूगोल (तृतीय सेमेस्टर) के छात्र-छात्राओं ने लैब और लाइब्रेरी संबंधी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया. कलेक्टर ने इस मामले में छुईखदान के एसडीएम को जांच करने निर्देश दिये. इस दौरान ज्ञापन लेकर पहुंचे छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया गया कि कलेक्टर स्वयं वहां पहुंचकर निराकरण करेंगे तथा जन सहयोग से लाइब्रेरी स्थापना की पहल की जायेगी. ग्राम पेण्ड्रीकला से पहुंची शांति बाई साहू की वृद्धा पेंशन संबंधी समस्या पर भी त्वरित कार्रवाई करते हुये कलेक्टर डॉ.सोनकर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निराकृत करने के निर्देश दिये. सलोनी के प्राथमिक शाला की प्रधानपाठिका शोभना गायकवाड के विरुद्ध शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुये कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि इस प्रकरण की जांच की जायेगी. उन्होंने बीईओ को जांच करने के निर्देश दिये. इसी तरह ग्राम पंचायत भावे के राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं ने आश्रित ग्रामों में सीसी रोड निर्माण, नवीन विद्यालय भवन अथवा अतिरिक्त भवन निर्माण की मांग की जिसे लेकर कलेक्टर ने जल्द ही समस्या कासमाधान करने आश्वासन दिया है. जनसंवाद में सुनवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व जिला प्रशासन के कर्मचारी उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page