Advertisement
Uncategorized

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में हुई राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले की एक भी गर्भवती महिला स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत गर्भवती माताओं का पंजीयन और चार बार प्रसवपूर्व स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस हर माह 9 व 24 तारीख को आयोजित किया जाता है। इस दिन गर्भवतियों की सूचीवार ट्रैकिंग कर विशेषज्ञ परामर्श सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी उच्च जोखिम वाली गर्भवती का उपचार न छूटे। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि घर प्रसव की स्थिति में संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी। मातृ एवं शिशु मृत्यु के मामलों में शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार समयसीमा में ऑडिट पूर्ण कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक में गैर संचारी रोगों की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग एवं पोर्टल रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड का पंजीयन शीघ्र पूर्ण किया जाए।

कलेक्टर चंद्रवाल ने एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यालयों में विद्यार्थियों को नियमित रूप से आयरन-फोलिक एसिड की गोलियां वितरण की व्यवस्था शिक्षा विभाग के समन्वय से करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सभी 12 प्रकार की सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। बैठक में नर्सिंग होम एक्ट और पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत निजी स्वास्थ्य संस्थाओं की निगरानी, सिकल सेल स्क्रीनिंग और टीबी उन्मूलन अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की गई। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। कलेक्टर ने आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत आभा कार्ड निर्माण को शत-प्रतिशत पूर्ण करने तथा सभी अस्पतालों में ई-हॉस्पिटल प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिको-लीगल कार्यों को पूर्णत: डिजिटल करने और सड़क दुर्घटना मरीजों की जानकारी आईरेड ऐप में दर्ज करने पर विशेष बल दिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ.आशीष शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव, बीएमओ, सीडीपीओ, स्वास्थ्य सलाहकार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page