Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

जिला स्तरीय निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सेवाभावी संस्था शांतिदूत के संयोजन में छात्रों के रचनात्मक उत्थान के लिये आयोजित प्रतिष्ठित जिला स्तरीय निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विचार संगोष्ठी का भी आयोजन संपन्न हुआ। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता एसपी त्रिलोक बंसल ने की तथा अति विशिष्ट अतिथि में डीएफओ आलोक तिवारी व जिपं सीईओ एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि में एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू व डीईओ लालजी द्विवेदी सहित मुख्य विषय वक्ता के रूप में दिग्विजय महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक राजेन्द्र प्रसाद दीक्षित व डॉ.बलदेव प्रसाद मिश्र के पौत्र एवं रिटायर्ड डीएसपी प्रदीप कुमार मिश्र उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Advertisement

जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में केजऊ राम चौरे स्कूल की लोकेश्वरी लोधी प्रथम, डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल की तनिषा बैरागी द्वितीय एवं नीरज माईलस्टोन की पूर्वा जंघेल तृतीय स्थान पर रही वहीं सांत्वना पुरस्कार अमलीपारा हाई स्कूल की गरिमा साहू व केजऊ राम चौरे स्कूल की पेमिन पटेल को मिला। इसी तरह माध्यमिक वर्ग में सेजेस कन्या शाला खैरागढ़ की टिंकल टांडेकर प्रथम, सड़क अतरिया स्कूल के मिथलेश पटेल द्वितीय एवं नीरज माईलस्टोन के प्रवीण वर्मा तृतीय स्थान पर रहे तथा सड़क अतरिया के मोरध्वज नायक व केन्द्री विद्यालय की आलिया मोमिन को सांत्वना पुरस्कार मिला। उच्चतर वर्ग में इंदिरा कला संगीत विवि के वीरेन्द्र कुमार पटेल प्रथम, गंडई महाविद्यालय की धामिनी जंघेल द्वितीय एवं डाईट खैरागढ़ के जयकुमार कांडे तृतीय स्थान पर रहे वहीं दिग्विजय महाविद्यालय़ की मधु चौहान व जालबांधा महाविद्यालय की आरती साहू को सांत्वना पुरस्कार मिला।

छग लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बनने वाले जिले के दो छात्रों को समारोह में सम्मानित किया गया। अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के पद पर चयनित वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के ग्राम सहसपुर निवासी छात्र अभिलाष कुमार झारिया व नायब तहसीलदार के पद पर चयनित ठेलकाडीह के गातापार कला निवासी प्रशांत वर्मा को समारोहपूर्वक कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, डीएफओ आलोक तिवारी व कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल सहित अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।

सुंदर व सुस्पष्ट लेखन के लिये वेसलियन स्कूल खैरागढ़ के छात्र गीतव्य पराग तुरे को तथा रचनात्मक लेखन के लिये खुड़मुड़ी की मुस्कान चंदेल को पुरस्कृत किया गया। निबंध लेखन के विजयी छात्रों को आमंत्रित समस्त अतिथियों ने बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। तीनों वर्गों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्वान छात्रों को वरिष्ठ पत्रकार स्व.प्राकृत शरण सिंह की स्मृति में स्मृति चिन्ह भेंट कर संस्था द्वारा घोषित नगद राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया वहीं ब्राईट स्पार्क एकेडमी खैरागढ़ द्वारा प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

समारोह में नागरिक एकता मंच के संयोजन में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जिसमें प्राथमक वर्ग में कैवल्या पाल प्रथम, आस्थान ठाकुर द्वितीय व सामोही तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह माध्यमिक वर्ग में दामनी निषाद प्रथम, विधि वर्मा द्वितीय एवं कैफिया बानो तृतीय स्थान पर रहीं। उच्च वर्ग में तुषार वर्मा प्रथम, विधि जोशी द्वितीय एवं अतिदि कोठारी तृतीय स्थान पर रही तथा उच्चतर वर्ग में लावन्या सोनी प्रथम व श्रीमती प्रियता सिमकर द्वितीय स्थान पर रहीं जिन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता स्व.महेश सिंह ठाकुर की स्मृति में यश मेडिकोज द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समारोह में प्रतियोगिता के लिये विशेष सहयोग करने वाले पत्रकार भागवतशरण सिंह, ब्राईट स्पार्क एकेडमी की प्राचार्य हरप्रीत कौर सूरी, बख्शी स्कूल के प्राचार्य आरएल वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी शमशुल होदा खान, उत्तम कुमार बागड़े, किशोर शर्मा, डॉ.मेधाविनी तुरे, डॉ.उमेंद चंदेल, लकेश्वर जंघेल, डॉ.मकसूद अहमद, ऋषिदीप सिंह, मंगल सारथी, अमिन मेमन, शबाना बेगम, इमला वर्मा, सुमन ठाकुर, मानसी धुर्वे, महेश्वरी जंघेल, मनोहर सेन व विनोद वर्मा सहित सेवाभावियों को सम्मानित किया गया।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page