जिला रविदास समाज का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला रविदास समाज का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार 10 दिसंबर को आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा उपस्थित रही वहीं अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, चंद्रकांत बिदानी, देवीन कमलेश कोठले, अनुराग शांति तुरे, दुखऊ दास हठीले, हरि भोंडेकर, संरक्षक गणेश भांडेकर, राम विलास टांडेकर, रघुवर रडैकर उपस्थित रहे.

इस दौरान समाज के जिलाध्यक्ष सतीश टांडेकर, कार्यकारिणी अध्यक्ष रोहित खरे, उपाध्यक्ष अशोक महोबे, भूपेंद्र गांवकर, सचिव प्रशांत चौरे, कोषाध्यक्ष अनिल भोंडेकर, सह सचिव गोविंदा चौरे, सलाहकार अनिल महोब, मार्गदर्शक खुशालचंद भांडेकर, मीडिया प्रभारी थनेश्वर भांडेकर, संचार मंत्री विजय भोंडेकर, ईश्वर, ब्लॉक अध्यक्ष अनाम भोंडेकर, उपाध्यक्ष जितेंद्र चौरे व कोषाध्यक्ष महेश भांडेकर को विधायक श्रीमती वर्मा के द्वारा शपथ दिलाया गया. समाज की मांग पर विधायक श्रीमती वर्मा ने भवन निर्माण के लिये 5 लाख रूपये, नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने चेक टाईल्स के लिये 1 लाख रूपये तथा सोनेसरार पार्षद श्रीमती देवीन कमलेश ने जीम सामग्री के लिये 1 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की.
