

जिला पुलिस लगातार चला रही सड़क सुरक्षा अभियान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला पुलिस केसीजी छत्तीसगढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में माइल स्टोन स्कूल खैरागढ़ के स्कूली बस चालकों एवं परिचालकों के लिए विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा चालकों परिचालकों को निर्धारित वर्दी धारण करने बसों में आवश्यक सुरक्षा उपकरण प्राथमिक उपचार सामग्री उपलब्ध रखने तथा सभी वैध दस्तावेज दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्कूली बसों की नियमित अंतराल पर मेकेनिकल जांच एवं फिटनेस परीक्षण अनिवार्य रूप से कराने पर जोर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के उपयोग नशे की स्थिति में वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की समझाइश दी। स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन के दौरान चालक एवं परिचालक की जिम्मेदारियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूली बसों एवं उनके दस्तावेजों की जांच भी की गई। इसी अभियान के अंतर्गत ग्राम भैंसतरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को नाबालिग अवस्था में वाहन चलाने के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया गया कि अप्रशिक्षित एवं बिना लाइसेंस वाहन चलाना स्वयं के साथ साथ दूसरों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है। पुलिस ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे निर्धारित आयु पूर्ण होने के बाद ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर वाहन चलाएं तथा सदैव यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित नागरिक की भूमिका निभाएं। जिला पुलिस केसीजी द्वारा चलाया गया यह अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
