Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

जिला पंचायत में सामान्य सभा की पहली बैठक रही हंगामेदार, जनप्रतिनिधियों ने उठाएं जनहित के कई मुद्दे

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला पंचायत में सामान्य सभा की पहली बैठक बेहद हंगामेदार रही। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जनहित के कई मुद्दे उठाये इसके प्रति उत्तर में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौन नजर आए। जानकारी अनुसार बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खम्हन ताम्रकार ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, सांसद प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार व नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यगण तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत सभी सदस्यों और अधिकारियों के परिचय के साथ हुई इसके पश्चात शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष श्रीमती ताम्रकार ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले का प्रत्येक पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करे यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आपसी समन्वय के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारने की अपील की। बैठक में विशेष रूप से ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, सिंचाई और कृषि एवं उद्यानिकी जैसे क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही क्षेत्रीय विकास से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने योजनाओं की पारदर्शिता और समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि जनभागीदारी से ही योजनाएं सार्थक परिणाम दे सकती हैं। बैठक में विकास की गति को और अधिक तेज करने, ज़मीनी स्तर पर निगरानी तंत्र को मजबूत करने और योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए ठोस रणनीति तैयार करने का संकल्प लिया गया।

अधूरे खैरागढ़ बायपास रोड़ को लेकर जिला उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने सेतु विभाग के अधिकारी फटकार लगाते हुए कहा कि सेतु विभाग 12 में तीन पूल का भी निर्माण नहीं करा पाया ऐसे विभाग को रखने से मतलब ही नही दिखता। श्री सिंह ने विभाग के कामकाज को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि सेतु विभाग लगातार एक ही ठेकेदार को काम दे रहा जिसकी वजह से ठीक से काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने सीधे कहा कि जो काम नहीं कर रहे है उस ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करे वहीं छुईखदान में बने रिंग रोड के मुद्दे पर विक्रांत सिंह ने एबीडी अधिकारी को पूछा की रिंग रोड़ बनाने कितने को मुवाअजा दिया गया। दो मकान जो रिंग रोड़ के रास्ते में आ रहे थे उसे क्यों नहीं तोड़ा गया जिस पर अधिकारी ने मकान मालिक के पास हाईकोर्ट के स्टे होने की हवाला दिया। जिस पर विक्रांत सिंह ने आगामी बैठक में स्टे आर्डर दिखने के लिए अधिकारी को निर्देशित किया।

बैठक में खनिज विभाग को जनप्रतिनिधियों ने निशाने पर लिया। क्रेशर खदान के सवालो पर जवाब देते हुए खनिज अधिकारी असहज दिखे। सांसद प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार ने पूछा कि क्रेशर संचालको को नोटिस दिया गया था उसमे क्या कार्यवाही की गई है जिस पर अधिकारी ने बताया की सुरक्षा व्यवस्था करने नोटिस जारी किया गया था जिस पर सभी क्रेशर अमल कर रहे है जबकि हकीकत यह है कि क्रेशर खदान में सुरक्षा के इंतजाम हुये ही नहीं है और न ही खनिज विभाग को क्रेशर संचालक नोटिस का जवाब दिये है।

जिला पंचायत की तेज तर्रार युवा सदस्य शताक्षी सिंह ने खनिज विभाग के अधिकारी इन्द्रलाल जीत को अवैध ईट भट्टे की शिकायत और उस निराकरण के संबंध में जानकारी मांगी जिस पर अधिकारी ने बताया की सभी शिकायतो पर निराकरण किया जा चुका है जिसके खम्मन ताम्रकार ने कहा की एक भी अवैध भट्ठे क्यों बंद नही हुए बाहरी व्यक्ति आकर लगातार अवैध ईट भट्टे संचालित कर रहे है। जिस पर अधिकारी ने उल्टा सदस्यो को पूछा कि आप दिखा दिजिए कि कहा पर अवैध ईट भट्टे संचालित हो रहे है हम कार्यवाही करेंगे। जिस पर युवा जिला पंचायत सभापति ललित चोपड़ा ने बताया कि खनिज अधिकारी की चमचमती कार रोड़ पर चलती है तभी ईट भट्टे दिखाई नही देते।

डीएफओ पंकज राजपूत ने वन अधिकार पट्टे के संबंध में जानकारी दी कि 2005 से पहले की किसी व्यक्ति का वन भूमि पर कब्जा है वह वन अधिकार पट्टे के लिए पात्र है। वन पट्टे मिलने के बाद भी वह भूमि वन भूमि ही कहलाएगी। सदस्यो से आग्रह किया कोई भी व्यक्ति आपके जानकारी में नियमतः वन अधिकार पट्टे के लिए पात्र है उसे इस योजना का लाभ दिला सकते है। शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्त करने का नियम और शासन की निर्देश की जानकारी दी। उघानिकी विभाग के अधिकारी ने सदस्यो को आयल ट्री के बारे में जानकारी दी।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में मौजूद खम्मन ताम्रकार ने कृषि विभाग अधिकारी को निर्देश दिया कि बीज वितरण करने से पहले बीज को चेक कर लिया जाए साथ ही उन्होंने चिंता व्यक्त की कि इस वर्ष जो मूंग का बीज वितरण किया गया वह पूरी तरह खराब था जिससे किसानो को बहुत नुकसान हुआ हैै। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत सभापति भुनेश्वरी जीवन देवांगन ने बीज वितरण को बुवाई से पहले वितरण करने कहा और बताया कि बाद में वितरण करने पर किसान बीज नही बुवाई कर पाते जिससे किसान को नुकसान होता है। इस दौरान सभापति ललित चोपड़ा ने अधिकारी को बताया की आपके अधिनस्थ कर्मचारी किसानो को गुमराह करने का काम करते है उस पर थोड़ा कसावट लाकर किसानों को लाभ पहुंचाने का भी काम करें।

जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह ने शिक्षा विभाग को उनके सुस्त रवैय्ये को लेकर जमकर घसीटा और पूछा की केजऊ राम चौरे स्कूल की शिकायत 491 दिन पहले की गई थी उस पर जांच कर कार्यवाही क्यों नहीं किया गया? जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने बताया कि जांच हो चुकी है और 1 सप्ताह के भीतर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत के सभी सदस्यों सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page