Advertisement
राजनांदगांव

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से किया सवाल

कहा- सभी सवालों का जवाब सार्वजनिक हो

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनसंवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है, उन्होंने अपने 8 सवालों का जवाब लेते हुये वीडियो जारी किया है जिसमें विक्रांत सिंह ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से सवाल किये हैं. उन्होंने सवाल किया है कि सयुंक्त राजनांदगांव जिले में गरीबों के लिये सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास क्यों नहीं दिया जा रहा है, तीनों जिले राजनांदगांव केसीजी एवं कवर्धा में कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसानों को कृषि यंत्र जैसे ट्रेक्टर, थ्रेसर, हारवेस्टर में दुर्ग जिले जैसा अनुदान क्यों नहीं मिल पा रहा है, छुईखदान क्षेत्र में नहर कांक्रिटिंग को दुर्ग साजा क्षेत्र के लिए बनाये जाने का आरोप लगाते हुये इस बात की गारंटी मांगी है कि पहले छुईखदान क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिये पानी मिले, सुरही जलाशय के कांक्रिटिंग को एक साल से रोक कर क्यों रखा गया है, खैरागढ़ बायपास को चार वर्षों में पूर्ण क्यों नहीं किया जा सका है,

कृषि महाविद्यालय छुईखदान में मूलभूत सुविधा आज तक क्यों उपलब्ध नहीं कराई जा सकी, घोषणा पत्र के ऐसे कार्य जो आठ महीने में किये जा सकते थे अतरिया, जालबांधा में कॉलेज, साल्हेवारा में राष्ट्रीयकृत बैंक, मंडीप खोल, घाँसकुंवा एवं बैतालरानी को पर्यटन स्थल बनाने अब तक कोई पहल क्यों नहीं की गई, आठ महीने में नर्मदा डोंगेश्वर महादेव एवं घटियारी मंदिर में कोई राशि क्यों नहीं दी जा सकी, छुईखदान-दनिया रोड में प्रभावित किसानों को उचित मुवावजा किसके इशारे में नहीं दिया जा रहा है तथा बिलासपुर-डोंगरगढ़ रेलवे लाईन को क्यों ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. रेलवे लाईन के लिये राज् यांश अब तक क्यों जमा नहीं किया गया है, रेलवे का कार्य क्यों आरम्भ नहीं हुआ है इन सवालों का जवाब सार्वजनिक करने की बात विक्रांत सिंह ने कही है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page