जलाऊ लकड़ी लेने गये ग्रामीण पर भालू का हमला, गंभीर रूप से हुआ घायल को 108 ने पहुंचाया अस्पताल

सत्यमेव न्यूज साल्हेवारा. ग्राम सराईपतेरा के एक ग्रामीण पर गुरुवार सुबह एक जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एम्बुलेंस सेवा की तत्परता से समय पर इलाज मिल सका, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। मिली जानकारी के अनुसार सराईपतेरा निवासी फागू राम गोड़ 55 वर्ष रोज़ाना की तरह गुरुवार सुबह करीब 9 बजे जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गए थे। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक निकले एक जंगली भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू ने फागू राम पर सामने से झपट्टा मारते हुए कई बार पंजों से वार किए, जिससे वे लहूलुहान हो गए। बावजूद इसके घायल अवस्था में फागू राम ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह वहां से भागकर गांव तक पहुंचे।

खून से लथपथ और बेसुध हालत में उन्हें देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामवासियों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 टीम के ईएमटी नागेश पाठक और चालक इंदराज यादव मौके पर पहुंचे। दोनों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को प्राथमिक उपचार देकर तत्काल साल्हेवारा शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें छुईखदान अस्पताल रेफर किया। फिलहाल फागू राम गोड़ का इलाज छुईखदान के अस्पताल में जारी है। उनके शरीर पर भालू के नाखूनों से कई गहरे घाव हैं, परंतु चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को स्थिर बताया है।