जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य विक्रांत सिंह
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. विकसित जन भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को खैरागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलौनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह,अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा महामंत्री रामाधार रजक व शहर मण्डल महामंत्री आलोक श्रीवास उपस्थित हुए उक्त कार्यक्रम के दौरान स्टाल लगाकर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया ततपश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा है. एक विकासशील राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए क्या-क्या आवश्यकताएं होती है, इसको एक विजन के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे है देश जब अपनी आजादी का 100 वीं वर्षगांठ मनायेगी तो भारत विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा होगा. विकसित भारत की संकल्पना के साथ रथ निकाले जा रहे है, इसमें गरीब लोगों के लिए जितनी भी सेवाएं उपलब्ध है जैसे कृषि, स्वास्थ्य, आधार सहित अन्य सेवाएं उनके द्वार तक शत-प्रतिशत पहुंचाने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है यह रथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में जायेगी जहां विभागीय सेवाओं का स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी के साथ सेवा प्रदान की जाएगी. उन्होंने सभी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिऐ अपील की इस मौके पर विक्रांत सिंह ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बेहतर कार्य करते हुए इन सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए. ताकि अधिक से अधिक लोग इस से जुड़कर लाभान्वित हो सके इस दौरान सरपंच अमीषा वर्मा, रविन्द्र वर्मा, भूषण वर्मा, परसराम वर्मा, प्रताप वर्मा, देवप्रसाद दुबे, मानबाई वर्मा, मन्थीर वर्मा, प्यारेलाल नागवंशी, कोमल वर्मा, कुम्भ वर्मा, शेखर वर्मा, अमरसिंह वर्मा, बृजलाल धर्मेंद्र, चतुर वर्मा, द्रोपती वर्मा, गायत्री वर्मा, ज्ञानेंद्र वर्मा, रामप्रसाद वर्मा, चंद्रमोहन वर्मा, चित्रसेन यादव, निलकुमार वर्मा, मधुसूदन वर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।